scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री गिलानी जा सकते हैं भारत-पाक मैच देखने

भारत के पीएम मनमोहन सिंह द्वारा पाक पीएम गिलानी को मोहाली में 30 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहे सेमीफाइनल मैच देखने के लिये दिये गये न्यौते पर को संभवत: गिलानी स्वीकार कर लेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को मोहाली में 30 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहे विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने के लिये दिये गये न्यौते पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है. लेकिन ऐसे संकेत हैं कि गिलानी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेंगे.

पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस बात से इंकार किया है कि गिलानी पहले ही इस न्यौते को स्वीकार कर चुके हैं . अधिकारियों के अनुसार इस बारे में अन्तिम फैसला गिलानी के उज्बेकिस्तान से वापस आने के बाद किया जाएगा .

पाक अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान इस न्यौते को स्वीकार कर सकता है और उम्मीद है कि प्रधानमंत्री गिलानी इस मैच को देखने के लिये जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement