scorecardresearch
 

गिल ने टेनिस स्टेडियम का उद्घाटन किया

केन्द्रीय खेल मंत्री ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल की गयी टेनिस स्पर्धा के लिये 65 करोड़ रूपये की लागत से फिर से तैयार किये गये आर के खन्ना टेनिस परिसर का उद्घाटन किया.

Advertisement
X

Advertisement

केन्द्रीय खेल मंत्री एमएस गिल ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल की गयी टेनिस स्पर्धा के लिये यहां 65 करोड़ रूपये की लागत से फिर से तैयार किये गये आर के खन्ना टेनिस परिसर का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने आधुनिक सुविधा वाले विश्व स्तर के इस स्टेडियम को तैयार करने में 65 करोड़ रूपये खर्च किये हैं. स्टेडियम को सही मायनों में इस खेल का राष्ट्रीय केन्द्र बनाना ही इसका लक्ष्य है. खेल मंत्री ने खुलासा किया, ‘ इस स्टेडियम पर जनता का पैसा खर्च हुआ है इसलिये खेल और युवा मामलों के मंत्रालय ने आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन :एआईटीए: के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत टेनिस संघ स्कूल और कालेज के छात्रों को इस स्टेडियम का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करेगा.’

Advertisement

टेनिस परिसर में खेलने की सुविधा 1970 से शुरू हुई थी और यहां पर 1982 के एशियाई खेलों की टेनिस स्पर्धा आयोजित की गयी थी. सरकार ने स्टेडियम का दक्षिण ब्लाक और ढांचागत सुविधाएं एशियाड के लिये उपलब्ध कराई गयी थी उसके बाद 1996 में एआईटीए ने इसमें और सुधार किया था.

इस स्टेडियम में कुल मिलाकर 14 कोर्ट हो गये हैं जिसमें एक सेंटर कोर्ट और एक शो कोर्ट शामिल है. शेष 12 में छह कोर्ट मैच के लिए और छह अभ्‍यास के लिये रखे गये हैं. यह स्टेडियम 11500 वर्ग मीटर में बना है. स्टेडियम ने तीन नये ब्लाक बनाये गये हैं. सेंटर कोर्ट को चार मंजिल का बनाया गया है इसमें 5200 दर्शकों के बैठने की सुविधा है.

इस ब्‍लॉक में खिलाड़ियों के लिये सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा के अलावा डोपिंग कंट्रोल अंपायर और ब्राडकास्ट की व्यवस्था की गयी है. राष्ट्रमंडल खेलों की टेनिस स्पर्धाएं इस स्टेडियम पर चार अक्‍टूबर से शुरू होकर दस अक्‍टूबर तक चलेंगी.

Advertisement
Advertisement