scorecardresearch
 

गिलक्रिस्ट की विश्व कप 2007 फाइनल की पारी सर्वश्रेष्ठ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की 2007 विश्व कप में फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बारबाडोस में खेली पारी को विश्व कप की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी चुना गया है.

Advertisement
X

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की 2007 विश्व कप में फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बारबाडोस में खेली पारी को विश्व कप की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी चुना गया है.

आज घोषित कैस्ट्राल इंडेक्स रेटिंग्स के मुताबिक कपिल की 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 175 रन की पारी दूसरे पायदान पर है. भारत ने इस पारी की बदौलत 17 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद जिम्बाब्वे को हराया और फिर बाद में विश्व कप भी जीता.

कैस्ट्राल रेटिंग्स जारी करने के दौरान हुए समारोह में विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ पारी पर हुई चर्चा में शामिल पैनलिस्ट हालांकि इससे सहमत नहीं है.

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रवि शास्त्री और आईसीसी के सीईटो हारून लोर्गट ने जहां 1996 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा के आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतक को सर्वश्रेष्ठ चुना तो हर्षा भोगले ने पहले विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लायड की 102 रन की पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया.

Advertisement
Advertisement