scorecardresearch
 

कोच्चि ने कोलकाता को 17 रनों से हराया

कोच्चि ने कोलकाता को ट्वेंटी-20 लीग मुकाबले में 17 रनों से हरा दिया. इससे पहले जयवर्धने और हाज की पारियों से कोच्चि ने कोलकाता के खिलाफ पांच विकेट पर 156 रन बनाये.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रैड हाज का आखिरी ओवर का धमाल और रैफी गोमेज का चार ओवर का स्पैल कोच्चि को यहां ट्वेंटी-20 लीग के उतार चढ़ाव वाले मैच में कोलकाता पर 17 रन की जीत दिला गया.

कोच्चि की कोलकाता पर यह दूसरी जीत है, जिससे उसने शाहरूख खान की टीम के विजय अभियान पर भी रोक लगायी. कोच्चि की इस जीत में कप्तान महेला जयवर्धने ने भी अहम भूमिका निभायी जिन्होंने विषम परिस्थितियों में 41 गेंद पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 55 रन बनाये लेकिन वह हाज थे जिन्होंने 19 गेंद पर 35 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने हमवतन आस्ट्रेलियाई ब्रेट ली के आखिरी ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़कर कुल 22 रन बटोरे जिससे कोच्चि पांच विकेट पर 156 रन बनाने में सफल रहा.

Advertisement

कोलकाता को सलामी बल्लेबाज इयोन मोर्गन (66) और जाक कैलिस (45) ने अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन केरल के दो युवा गेंदबाजों रैफी गोमेज और प्रशांत परमेश्वरन ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करके कोच्चि को कोलकाता पर लगातार दूसरी जीत दिला दी. गोमेज ने 14 रन देकर दो विकेट लिये जबकि परमेश्वरन ने चार ओवर में 21 रन दिये. यही वजह रही कि यूसुफ पठान (17) जैसे बिग हिटर की क्रीज पर मौजूदगी के बावजूद कोलकाता सात विकेट पर 139 रन ही बना पाया.

कोच्चि ने इससे पहले कोलकाता में भी नाइटराइडर्स को छह रन से हराया था. उसकी यह दस मैच में पांचवीं जीत है जिससे वह दस अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. कोलकाता ने तीन जीत के बाद हार का स्वाद चखा. उसके अब दस मैच में 12 अंक हैं.

ऐसे समय में गोमेज ने लगातार गेंद पर कैलिस और कप्तान गौतम गंभीर को आउट करके कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा दी. उनके अलावा आर विनयकुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 28 रन देकर दो विकेट लिये.

कैलिस और मोर्गन ने शुरू में आरपी सिंह को अपने निशाने पर रखा जिन्होंने चार ओवर में 44 रन दिये. जब कोलकाता की सलामी जोड़ी दसवें ओवर के बाद बड़े शाट खेलने पर ध्यान दे रही थी तब गोमेज का अगला ओवर नाइटराइडर्स की चूलें हिला गया.

Advertisement

गोमेज ने पहले धीमी लेगकटर पर कैलिस का आफ स्टंप उखाड़ा और फिर अगली गेंद पर गंभीर को कैच आउट कराया. कोलकाता के कप्तान गुडलेंग्थ गेंद पर आगे बढ़कर लंबा शाट खेलना चाहता था लेकिन गेंद सीधे जयवर्धने के हाथों में चली गयी.

मोर्गन ने आरपी सिंह के अगले ओवर में 15 रन बटोरे लेकिन विनयकुमार ने नये बल्लेबाज मनोज तिवारी (1) को मिडविकेट पर कैच करा दिया. दूसरे गेंदबाजों पर बल्लेबाजों ने कुछ रन बटोरे लेकिन वे गोमेज और परमेश्वरन पर हावी नहीं हो पाये.

कोलकाता को 12 गेंद पर 31 रन की दरकार थी लेकिन 19वें ओवर में मोर्गन रन आउट हो गये जबकि पठान ने एक्स्ट्रा कवर पर कैच थमा दिया. मोर्गन ने 51 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये. कोलकाता के हाथ से मैच फिसल गया था. उसने आखिरी ओवर में भी दो विकेट गंवाये.

पार्थिव पटेल (21) ने आते ही ब्रेट ली पर दो चौके जमाये लेकिन उनादकट की शार्ट पिच गेंद को मिडविकेट के उपर से सीमा रेखा पार भेजने के प्रयास में वह रजत भाटिया को कैच देकर पवेलियन लौटे.

जयवर्धने और माइकल क्लिंगर (29) ने तीसरे विकेट के लिये 51 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की. पठान ने क्लिंगर को ललचाती हुई गेंद पर सीमा रेखा पर लपकवाया. रविंदर जडेजा (8) अधिक देर तक नहीं टिक पाये और रजत भाटिया के शिकार बने.

Advertisement

जयवर्धने ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने इस बीच सर्वजीत लाड्ढा की फ्री हिट वाली गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़कर आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे किये. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले 18वें बल्लेबाज हैं.

कोच्चि के कप्तान ने भाटिया की गेंद छह रन के लिये भेजकर रन गति तेज करने की कोशिश की और फिर कैलिस पर चौका जड़कर 38 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वह आखिर में इसी ओवर में तेजी से दूसरा रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए.

ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले हाज ने आखिरी ओवर में ली की लगातार चार गेंद पर छक्का, चौका, छक्का और चौका जमाया. ली ने अपना पहला ओवर मेडन किया लेकिन बाकी तीन ओवर में वह 42 रन लुटा गये. कोलकाता की तरफ से उनादकट ने 25 रन देकर दो विकेट लिये.


टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता:
गौतम गंभीर (कप्तान), जैक्स कालिस, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान, इयोन मोर्गन, एम. बाउचर, रजत भाटिया, ब्रेट ली, सरबजीत लड्ढा, जे. उनादकट और इकबाल अब्दुल्ला.

कोच्चि: महेला जयवर्धने (कप्‍तान), ब्रैंडन मैकुलम, रविंदर जडेजा, ब्रैड हॉज, पार्थिव पटेल, माइकल कलिंगर, रेफी गोमेज, आर विनय कुमार, आरपी सिंह, एस श्रीसंत और प्रशांथ परमेशवरम.

Advertisement
Advertisement