भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व टी20 क्रिकेट अभ्यास मैच में सोमवार को यहां पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट की शिकस्त के बावजूद निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मैच से उनकी टीम को यह परखने का मौका मिला कि मंगलवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए कौन सा संयोजन सही है.
आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास मैच में टीम की शिकस्त के बाद धोनी ने कहा, ‘यह मुख्य टूर्नामेंट के लिए अच्छा प्रयोग था और यह अच्छा मैच था. हम यह प्रयोग कर सकते थे कि कौन सा संयोजन टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने अंतिम कुछ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. मुझे हालांकि लगता है कि हमारे तेज गेंदबाजों ने नयी गेंद से काफी अधिक रन दिए. लेकिन इसके अलावा यह मैच हमारे लिए अच्छा रहा.’ भारत ने इससे पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को हराया था और धोनी ने दो अभ्यास मैच खेलने के बाद संकेत दिया कि उनकी टीम टूर्नामेंट में सात बल्लेबाज और चार गेंदबाजों के संयोजन पर कायम रहेगी.
धोनी ने कहा, ‘यह मुश्किल विकल्प है कि अतिरिक्त गेंदबाज (पांचवां गेंदबाज) को चुनकर बल्लेबाज को बाहर किया जाए या नहीं. मेरे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें कामचलाऊ गेंदबाजों के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और हमारी टीम ऐसी है जो सात बल्लेबाजों के साथ खेलने में सहज महसूस करती है'
धोनी दो अभ्यास मैचों में रोहित शर्मा के फार्म से भी खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘रोहित अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. काफी लोगों को लगता है कि टी-20 काफी छोटा मुकाबला है लेकिन मुझे लगता है कि कभी कभी आप लय में आने के लिए कुछ गेंदों का इस्तेमाल कर सकते हो. रोहित ने ऐसा ही किया. उसने लय में आने के लिए कुछ समय लिया और फिर गेंदबाजों को निशाना बनाया.’ उन्होंने कहा, ‘वह प्रतिभावान खिलाड़ी है. यह टीम के लिए अच्छा है क्योंकि वह आफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकता है.’ पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि जीत से मुख्य टूर्नामेंट से पहले उनकी टीम का मनोबल बढ़ेगा.
उन्होंने कहा, ‘लड़कों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह का रवैया अपनाया वह काफी सकारात्मक था. हमें पता था कि अगर भारत ऐसा स्कोर बना सकता है तो हम भी कड़ी मेहनत करके इसे हासिल कर सकते हैं. कामरान अकमल ने बेजोड़ प्रदर्शन किया.’ हफीज ने कहा, ‘हमने यहां आने से पहले यूएई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीती थी. अब हमने अभ्यास मैच में भारत को हराया है. यह टूर्नामेंट में हमें लय प्रदान करेगा.’ हफीज ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अकमल का साथ निभाने के लिए अनुभवी शोएब मलिक की भी तारीफ की.