पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर बुधवार को खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप के अंतर्गत भारत पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का साया मंडराने लगा है. मंगलवार को चंडीगढ़ सहित मोहाली और उसके आसपास के इलाके में जोरदार आंधी आने के साथ ही गरज के साथ बारिश हुई.
सोमवार रात लगभग नौ बजे के आसपास भी बारिश की आशंका बनी हुई थी लेकिन सुबह होते-होते मौसम साफ हो गया था. इस मैच को देखने के लिए पीसीए स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों, राजनेताओं और उद्योगपतियों सहित 28,000 लोगों के पहुंचने की संभावना है लेकिन बारिश इस रोमांचक मुकाबले में खलल डालती दिख रही है.
दिन के वक्त मौसम पूरी तरह खुला हुआ था और शाम होते-होते मोहाली की पिच को एहियात के तौर पर ढंक दिया गया था. इससे पिच को नुकसान पहुंचने की संभावना कम है लेकिन अगर रात में या फिर सुबह के वक्त तेज बारिश हो जाती है तो इससे आउट फील्ड के गीला होने की आशंका है इस कारण मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.