टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है. श्रीलंका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज की तारीफ करते हुए कहा कि वो चैंपियन खिलाड़ी हैं और उनकी वापसी से टीम का हौसला बढ़ा है.
धोनी ने कहा कि युवराज की वापसी से वो बेहद खुश हैं. धोनी ने कहा कि क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में खिलाड़ी का पूरी तरह फिट रहना बेहद जरूरी है. भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि श्रीलंका में उन्हें बेहतरीन विकेट मिलेंगे.
धोनी ने कहा कि टूर्नामेंट में शामिल किसी भी टीम को वो कमजोर नहीं आंकते और यहां तक कि अफगानिस्तान की टीम को भी वो हल्के में नहीं लेंगे. कप्तान ने सुरेश रैना और विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और कहा कि हमारी तेज गेंदबाजी अभी मजबूत स्थिति में है.