scorecardresearch
 

टेस्ट खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हरभजन

लगभग 15 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इंग्लैंड के खिलाफ 15 नवंबर से होने वाली श्रृंखला को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वह इसमें खेलने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
हरभजन सिंह
50
हरभजन सिंह

लगभग 15 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इंग्लैंड के खिलाफ 15 नवंबर से होने वाली श्रृंखला को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वह इसमें खेलने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

हरभजन को पहले दो टेस्ट मैचों के लिये 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गयी है. उनके अलावा दो अन्य विशेषज्ञ स्पिनर आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा भी टीम का हिस्सा हैं.

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में पंजाब की अगुवाई करने वाले हरभजन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘हैदराबाद के खिलाफ हमारे पहले रणजी मैच में पंजाब की जीत शानदार रही. मैं टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में वापसी करके बेहद खुश हूं. अब इंतजार नहीं कर सकता.

हरभजन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई-अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ही नाटिंघम में खेला था. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. इस ऑफ स्पिनर ने अब तक 98 टेस्ट मैचों में 406 विकेट लिये हैं और यदि उन्हें पहले दोनों टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले नौवें भारतीय बन जाएंगे.

Advertisement

हरभजन ने अपने समर्थकों का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने टीम से बाहर रहने के दौरान उन पर भरोसा बनाये रखा था.

Advertisement
Advertisement