scorecardresearch
 

अभ्यास मैचः स्पिन जाल में फंसे अंग्रेज, हरियाणा का अच्छा जवाब

इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने शुक्रवार को संघर्ष करते नजर आए, जिससे उसने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आखिरी अभ्यास मैच में शुक्रवार को  हरियाणा के खिलाफ अपने आखिरी पांच विकेट 14 रन के भीतर गंवा दिए.

Advertisement
X
इंग्लैंट टेस्ट टीम
इंग्लैंट टेस्ट टीम

इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने शुक्रवार को संघर्ष करते नजर आए, जिससे उसने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आखिरी अभ्यास मैच में शुक्रवार को हरियाणा के खिलाफ अपने आखिरी पांच विकेट 14 रन के भीतर गंवा दिए.

Advertisement

हरियाणा ने राहुल दीवान (नाबाद 77) और सन्नी सिंह (नाबाद 55) के अर्धशतकों की मदद से अच्छी शुरुआत की लेकिन आखिरी क्षणों में तीन विकेट गंवाने से वह फिर से बैकफुट पर चला गया. हरियाणा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 174 रन बनाये हैं और वह इंग्लैंड से 349 रन पीछे है.

पिछले सप्ताह रणजी ट्राफी में विदर्भ के खिलाफ 55 रन पर आउट होने वाले हरियाणा के बल्लेबाजों के लिए हालांकि यह राहत की बात रही कि उसके बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का डटकर सामना किया.

हरियाणा ने नितिन सैनी का विकेट जल्दी गंवा दिया जिसके बाद दीवान और सन्नी ने दूसरे विकेट के लिये 97 रन की साझेदारी की. समित पटेल ने सन्नी को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी.

Advertisement

हरियाणा ने इसके बाद अभिमन्यु खोड़ और सचिन राणा के भी विकेट गंवाए. स्टंप उखड़ने के समय दीवान के साथ संदीप सिंह दो रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने दो जबकि पटेल और मोंटी पनेसर ने एक-एक विकेट लिया है.

बुधवार के अविजित बल्लेबाज समित पटेल ने 105 गेंद में 67 रन बनाये जिसमें 13 चौके शामिल हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर ने 36 गेंद में 41 रन बनाए. इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 408 रन से आगे खेलते हुए इयान बेल का विकेट जल्द गंवा दिया.

इसके बाद पटेल और प्रायर ने पांचवें विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी की. बेल ने 99 गेंद में 62 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे.

 

Advertisement
Advertisement