scorecardresearch
 

भारत की एकमात्र ऊंची कूद महिला एथलीट सहाना ओलंपिक से बाहर

भारत की सहाना कुमारी गुरुवार को यहां 1.80 मी. की कूद लगाकर क्वालीफाइंग के ग्रुप बी में संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर रहने से लंदन ओलंपिक खेलों की महिला ऊंची कूद स्पर्धा से बाहर हो गयी.

Advertisement
X
सहाना कुमारी
सहाना कुमारी

Advertisement

भारत की सहाना कुमारी गुरुवार को यहां 1.80 मी. की कूद लगाकर क्वालीफाइंग के ग्रुप बी में संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर रहने से लंदन ओलंपिक खेलों की महिला ऊंची कूद स्पर्धा से बाहर हो गयी.

इस 30 वर्षीय एथलीट ने पहले प्रयास में 1.80 मी. की कूद लगायी लेकिन वह अपने तीनों प्रयास में 1.85 मी. की कूद नहीं लगा सकी और बाहर हो गयी.

बेंगलूर की इस एथलीट ने 23 जून को हैदराबाद में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 1.92 मी की कूद से खेलों के लिये क्वालीफाई किया था. इससे उन्होंने 2004 में केरल की बाबी अलोसियस द्वारा 1.91 मी के मीट रिकार्ड को भी तोड़ा था.

इस स्पर्धा के ग्रुप बी में उज्बेकिस्तान की स्वेतलाना रादजिविल 1.96 मी के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से शीर्ष पर रहीं.

Advertisement

श्वेतलाना के अलावा चार अन्य एथलीटों ने इस ग्रुप के फाइनल्स के लिये जगह बनायी. बेल्जियम की तिया हेले, अमेरिका की चौंटे लोवे, रूस की श्वेतलाना शकोलिना और इरिना गोरदीवा ने 1.93 मी की कूद से फाइनल्स में प्रवेश किया.

स्पेन की रूथ बेतिया ने रूस की अन्ना चिचेरोवा, स्वीडन की एमा ग्रीन ट्रेगारो और फ्रांस की मेलानी मेलफर्ट ने 1.93 मी की कूद लगायी और ग्रुप ए से क्वालीफाई करने में सफल रहीं. ग्रुप ए से क्वालीफाई करने वाली अन्य एथलीट तुर्की की कुरकु अहान, अमेरिका की ब्रिगेटा बारेट और लिथुनिया एयरीन पालस्टे रहीं.

इस स्पर्धा का फाइनल 11 अगस्त को खेला जायेगा.

Advertisement
Advertisement