चैंपियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आईपीएल टीमों के खराब प्रदर्शन का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा जब महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. हाइवेल्ड लायंस ने चेन्नई को छह विकेट से मात दी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने धोनी के 26 गेंद में 34 रन की बदौलत छह विकेट पर 158 रन बनाये. जवाब में लायंस ने जीत का लक्ष्य तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. गुलाम बोदी ने 46 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाये. वहीं जीन साइम्स ने 23 गेंद में नाबाद 39 रन जोड़े. चेन्नई को पिछले मैच में सिडनी सिक्सर्स ने हराया था.
लायंस ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी करने भेजा. चेन्नई के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. ऐसा लग रहा था कि वे 150 का आंकड़ा पार नहीं कर पायेंगे लेकिन धोनी और एस बद्रीनाथ (नाबाद 27) के बीच 4.2 ओवर में 50 रन की साझेदारी की बदौलत उसने 158 रन बनाये.
आखिरी दो ओवर में 27 रन बने. डर्क नानेस ने 19वें ओवर में 19 रन दिये.
लायंस के लिये आरोन फांगिसो ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये जबकि सोहेल तनवीर, नानेस, क्रिस मौरिस और जांडेर डि ब्रूइन को एक-एक विकेट मिला.
चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (25) और मुरली विजय (22) ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की. डु प्लेसिस ने दूसरे ओवर में नानेस को गगनभेदी छक्का जड़ा. उसके बाद तनवीर को अगले ओवर में तीन चौके लगाये. विजय ने पांचवें ओवर में नानेस को छक्का लगाया. लायंस को पहला विकेट मौरिस ने दिलाया जब उन्होंने डु प्लेसिस को फांगिसो के हाथों लपकवाया.
पिछले मैच में सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने वाले फांगिसो ने प्वाइंट क्षेत्र से दौड़कर डाइव लगाते हुए कैच लपका.
सुरेश रैना (20) ने फांगिसो को छक्का लगाया. उसके बाद डि ब्रूइन को 10वें ओवर में दो चौके लगाये. इसी गेंदबाज ने इसी ओवर में उसे पवेलियन भेजा. लायंस के कप्तान अलवीरो पीटरसन ने उनका कैच लपका. रैना ने 16 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये.
चेन्नई का स्कोर 10 ओवर में दो विकेट पर 69 रन था. दो गेंद बाद फांगिसो ने विजय को पगबाधा आउट किया. विजय ने 25 गेंद में 22 रन बनाये जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था.
कप्तान धोनी और रविंद्र जडेजा ( 21) ने चेन्नई के स्कोर को आगे बढ़ाया. जडेजा ने डि ब्रूइन को दो चौके लगाये. धोनी ने क्रिस मौरिस को छक्का लगाया. जडेजा 15वें ओवर में फांगिसो की गेंद पर आउट हुए. अगले ओवर में नानेस ने एल्बी मोर्कल को पवेलियन भेजा.
जवाब में लायंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही. उसके दो विकेट तीसरे ओवर में आठ रन पर ही गिर गए थे. कप्तान अलवीरो पीटरसन तो डग बोलिंजर की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. तब स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं टंगा था. तीसरे ओवर में किंटोन डिकाक को पवेलियन भेजकर बोलिंजर ने लायंस को दूसरा झटका दिया. उनका कैच विकेट के पीछे धोनी ने लपका.
इसके बाद बोदी और पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच नील मैकेंजी ने तीसरे विकेट के लिये 93 रन जोड़कर टीम को मैच में लौटाया. मैकेंजी ने 34 गेंद में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाय. बोदी को एल्बी मोर्कल ने 14वें ओवर में धोनी के हाथों लपकवाया. वहीं मैकेंजी को आर अश्विन ने आउट किया जिनका कैच सुरेश रैना ने लपका.
साइम्स (39) और क्रिस मौरिस (12) ने 44 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया.