'' मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर''
''लोग मिलते गए और कारवां बनता गया''
क्रिकेट का महाकुंभ यानी क्रिकेट विश्व कप 19 फरवरी 2011 से इस बार भारतीय उपमहाद्वीप में आयोजित होगा. इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका करेंगे. क्रिकेट विश्व कप की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन आईसीसी (अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के द्वारा हर चार साल के बाद होता है.
विश्व कप क्रिकेट का इतिहास:-
क्रिकेट में विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत 1912 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के द्वारा की गई थी. हांलाकि बाद में इसे 1975 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में लाया गया. पहले विश्व कप में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले छह देश (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, भारत और पाकिस्तान) शामिल थे. इनके अलावा श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका ने भी इसमें भाग लिया.
क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 1975 में हुई. जिसके बाद यह सफरनामा चलता ही आ रहा है.
1975 से लेकर अब तक के क्रिकेट विश्व कप इतिहास पर डाले एक नजर: (क्लिक करें)
1975 विश्व कप इंग्लैंड में हुआ. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.
1979 विश्व कप इंग्लैंड में हुआ. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया.
1983 विश्व कप इंग्लैंड में हुआ. भारत ने वेस्टइंडीज को हराया.
1987 विश्व कप भारत और पाकिस्तान इंग्लैंड में हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया.
1992 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुआ. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया.
1996 विश्व कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में हुआ. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.
1999 विश्व कप इंग्लैंड में हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया.
2003 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया.
2007 विश्व कप कैरेबियन में हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया.