भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को गृहमंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है. 5 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर दोनों चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी आमने सामने होंगे.
बीसीसीआई सदस्य राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 22 दिसंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच 5 अलग-अलग जगहों पर मैच खेले जाएंगे.
राजीव शुक्ला ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि इन मैचों के दौरान आयोजन स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए वो राज्य सरकारों को भी समय-समय पर सूचित करती रहेगी.
उन्होंने बताया, ‘सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो गृहमंत्रालय अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की व्यवस्था भी करेगा. मंत्रालय साथ ही इस दौरान खिलाड़ियों की भी सुरक्षा का इंतजाम करेगी.’
दोनों देशों के बीच बैंगलोर, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में मैच खेले जाने हैं. 22 दिसंबर को भारत पहुंच कर पाकिस्तान टीम 25 दिसंबर से पहला मैच बैंगलोर में खेलेगी.