हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने लंदन ओलिंपिक में पदक पाने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बॉक्सर विजेंदर सिंह का मजाक उड़ाकर सनसनी फैला दी.
हरियाणा पुलिस ने लंदन ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें विजेंदर भी शामिल थे. हुड्डा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि विजेंदर शानदार मुक्केबाज है लेकिन तुम (विजेंदर) इससे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए (मुक्केबाजी के अलावा) कोई और दौरा करना बंद कर दो. हुड्डा विजेंदर के टीवी शो और मॉडलिंग के कार्यक्रम के बारे में कह रहे थे. उन्होंने कहा, तू टूर लगाने बंद कर दे.
वर्ष 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर लंदन में क्वार्टरफाइनल में हार गए थे और उन्होंने भी इस टिप्पणी के बारे में हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देते हुए कहा, उन्हें मुझे बताना चाहिए कि वे किस टूर के बारे में बात कर रहे हैं. पूर्व नंबर एक मिडिलवेट मुक्केबाज ने कहा, यह सिर्फ दोस्ताना मजाक था.
इस कार्यक्रम के दौरान हुड्डा ने घोषणा की कि मुक्केबाज जय भगवान और चक्का फेंक एथलीट सीमा अंतिल को हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी जाएगी. जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, उनमें ओलिंपिक कांस्य पदकधारी पहलवान योगेश्वर दत्त, हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह और संदीप सिंह, मुक्केबाज विकास कृष्ण और सीमा अंतिल शामिल थे.
बाद में भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव अजय चौटाला ने पत्रकारों से कहा कि हुड्डा को किसी (जैसे मुक्केबाज विजेंदर) को सुझाव देने की बजाय हरियाणा राज्य पर ध्यान लगाना चाहिए.