scorecardresearch
 

ओलम्पिक स्वर्ण पदक, कितना खरा?

हरेक खिलाड़ी का सपना ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतना होता है. आम धारणा यह है कि एक स्वर्ण पदक पूर्ण रूप से सोने का बना होता है लेकिन ऐसा नहीं है. आम धारणा के विपरीत एक ओलम्पिक स्वर्ण पदक में सिर्फ नाम मात्र का ही सोना होता है.

Advertisement
X

हरेक खिलाड़ी का सपना ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतना होता है. आम धारणा यह है कि एक स्वर्ण पदक पूर्ण रूप से सोने का बना होता है लेकिन ऐसा नहीं है. आम धारणा के विपरीत एक ओलम्पिक स्वर्ण पदक में सिर्फ नाम मात्र का ही सोना होता है.

Advertisement

अब लंदन ओलम्पिक को ही लीजिए. इस बार ओलम्पिक में खिलाड़ियों को 400 ग्राम वजन का स्वर्ण पदक दिया जा रहा है लेकिन उसमें मात्र 1.34 फीसदी खरा सोना है जबकि 92.5 फीसदी चांदी और 6.61 फीसदी तांबे का मिश्रण है. इस प्रकार आज की तारीख में देखा जाए तो एक सोने के पदक की कीमत लगभग 38,900 रुपये है. ओलम्पिक इतिहास में यह अब तक का सबसे महंगा पदक है. यदि यह पदक सौ फीसदी खरा सोने का बना होता तो इसकी कीमत आज 12,22,540 रुपये होती.

लंदन ओलम्पिक में खिलाड़ियों को लगभग 300 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. ऐसे में यदि 300 स्वर्ण पदकों की कीमत आंकी जाए तो वह आज की तारीख में 66 लाख डॉलर के करीब होता.

ओलम्पिक के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े आकार का पदक लंदन ओलम्पिक में खिलाड़ियों को दिया जा रहा है. इस पदक का वजन 400 ग्राम है जो सात मिलीमीटर मोटा है. इस पदक की चौड़ाई लगभग 85 मिलीमीटर है. इससे पहले, स्पेन के बार्सिलोना में 1992 में आयोजित ओलम्पिक में बड़े आकार के पदक दिए गए थे. उस समय पदकों का वजन 231 ग्राम था.

Advertisement

2008 बीजिंग ओलम्पिक में इसका वजन 200 ग्राम था जो छह मिलिमीटर मोटा तथा 70 मिलिमीटर चौड़ा था. ऐसा नहीं है कि ओलम्पिक में कभी सौ फीसदी खरा सोने का पदक नहीं दिया गया. वर्ष 1912 में स्टॉकहोम ओलम्पिक में 24 ग्राम वजनी खरे सोने का पदक दिया गया था, जिसे स्वीडन ओलम्पिक के नाम से भी जाना जाता है.

वर्ष 1896 पहले आधुनिक ओलम्पिक में पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को चांदी का जबकि उप विजेता को तांबे से बना पदक दिया जाता था. इसके बाद 1900 में विजेता को ट्रॉफी और कप दिए गए थे.

वर्ष 1904 में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से खिलाड़ियों को नवाजे जाने का चलन शुरू हुआ. इस पदक की डिजाइन तैयार करने का हक मेजबान देश को होता है. लंदन ओलम्पिक के पदकों को डेविड वॉटकिंस ने तैयार किया है. इन पदकों पर यूनान में जीत की प्रतीक देवी-नाइकी की तस्वीर उकेरी गई है.

Advertisement
Advertisement