scorecardresearch
 

राष्‍ट्रमंडल खेलों के दौरान कैसे करें दिल्‍ली यात्रा

राष्‍ट्रमंडल के दौरान दिल्‍ली में एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में आपकों कोई परेशानी ना हो इसके लिए दिल्‍ली सरकार ने पर्याप्‍त उपाए किए हुए हैं. हम आपकों बताते हैं दिल्‍ली के यातायात साधनों के बारे में

Advertisement
X

Advertisement

राष्‍ट्रमंडल के दौरान दिल्‍ली में एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में आपकों कोई परेशानी ना हो इसके लिए दिल्‍ली सरकार ने पर्याप्‍त उपाए किए हुए हैं. हम आपकों बताते हैं दिल्‍ली के यातायात साधनों के बारे में
दिल्‍ली में परिवहन व्‍यवस्‍था...

बस सेवा: दिल्ली परिवहन निगम विश्व की सबसे बड़ी पर्यावरण सहयोगी बस-सेवा प्रदान करता है. दिल्ली का सार्वजनिक यातायात मुख्यतः बस, ऑटोरिक्शा और मेट्रो रेल सेवा. दिल्ली की मुख्य यातायात आवश्यकता का 60% बसें ही पूरा करती हैं. दिल्ली परिवहन निगम द्वारा संचालित सरकारी बस सेवा ही दिल्ली की प्रधान बस सेवा है.
 

मेट्रो सेवा: दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा संचालित दिल्ली मेट्रो रेल एक मास रैपिड ट्रांज़िट (त्वरित पारगमन) प्रणाली है, जो कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है. इसकी शुरुआत 24 दिसंबर, 2002 को शहादरा तीस हजारी लाईन से हुई. इस परिवहन व्यवस्था की अधिकतम गति 80किमी/घंटा (50मील/घंटा) रखी गयी है और यह हर स्टेशन पर लगभग 20 सेकेंड रुकती है. दिल्ली की परिवहन व्यवसथा में मेट्रो रेल एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इससे पहले परिवहन का ज्यादतर बोझ सड़क पर था. दिल्‍ली मेट्रो शाहदरा से रिठाला, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से‍ कें‍द्रीय सचिवालय, नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका और कुतुबमीनार से गुडगांव सभी रूटों पर दिल्‍ली मेट्रो की सेवाएं आपकों किसी भी प्रकार की दिक्‍कतों से बचाएंगी.
 

Advertisement

ऑटो रिक्शा: दिल्ली में यातायात का एक प्रभावी माध्यम हैं, क्योंकि ये टैक्सी से कहीं कम किराया लेते हैं. अधिकांश सीएनजी पर चलते हैं, व इनका रंग ऊपर पीला व नीचे हरा होता है. दिल्ली में टैसी सेवा भी उपलब्ध है, जिसमें अब निजी कंपनियां भी उतर चुकी हैं. ये टैक्सियां, सभी प्रचलित कारें व वैन उपलब्ध करातीं हैं, जो कि वातानुकूलन सहित और बिना, दोनो ही प्रकार से मिलती हैं. सेवा मात्र एक फोन कॉल पर उपलब्ध है. इनका किराया 7. 50 से 15 रु/कि.मी. तक है.

रेल सेवा: दिल्ली भारतीय रेल के नक्शे का एक प्रधान जंक्शन है. यहां उत्तर रेलवे का मुख्यालय भी है. यहां के चार मुख्य रेलवे स्टेशन हैं: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली जंक्शन, सराय रोहिल्ला और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन.

वायु सेवा: इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है और यही अंतर्देशीय और अंतर्राष्ट्रीय वायु-यात्रियों के लिए शहर का मुख्य द्वार है. इंदिरा गांधी के अलावा यहां पर पालम हवाई अड्डा घरेलू उड़ानों के लिए तथा सफदरजंग हवाई अडडा प्रशिक्षण उड़ानों के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है.

Advertisement
Advertisement