तेजतर्रार बल्लेबाज माइकल हसी को मैच विजेता बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज विश्वकप खिताब बरकरार रखने के टीम के अभियान में अहम भूमिका निभाएगा.
चयनकर्ताओं ने चोट के कारण हसी को विश्वकप टीम में शामिल नहीं किया था लेकिन बाद में उन्हें फिट होने के बाद तेज गेंदबाज डग बोलिंजर की जगह टीम में शामिल किया गया. बोलिंजर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए.
क्लार्क ने कहा, ‘हसी का टीम में महत्वपूर्ण स्थान है और उन्हें इन परिस्थितियों का काफी अनुभव है. खेल के सभी प्रारूपों में उनका कैरियर काफी अच्छा है. वनडे क्रिकेट में उनका रिकार्ड अविश्वसनीय है और वह उपमहाद्वीप में काफी सफल रहे हैं. वह विश्वकप के आगामी मैचों में अहम भूमिका निभाने वाला है.’ {mospagebreak}
उन्होंने कहा, ‘अतीत में भी उसने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है, वह खेल के किसी भी प्रारूप में मैदान पर जाकर अकेले ही हमारे लिए मैच जिता सकता है. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हसी का टीम में होना हमारे लिए मददगार होगा.’ ऑस्ट्रेलियाई टीम रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कीनिया के खिलाफ ग्रुप ए मुकाबला खेलेगी.
क्लार्क ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अनुभव हमारे लिए मददगार होगा, इस मैदान पर क्रिकेट खेलना काफी अच्छा अनुभव होता है फिर चाहे वनडे क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट. आशा है कि मैं अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखूंगा.’
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में वर्ष 1999 के फाइनल से लेकर आज तक विश्वकप में कोई मैच नहीं गंवाया है लेकिन क्लार्क का कहना है कि उलटफेर किसी भी समय हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है हम उससे खुश हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है. हम टूर्नामेंट में उलटफेर भी देख चुके हैं.’