scorecardresearch
 

हैदराबाद टेस्ट मैचः शतकवीर चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा पहला दिन

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का पहला दिन मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 119 रनों के साथ विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के बूते भारत ने पहले दिन के खेल का खत्म होने तक 5 विकेट पर 307 रन बना लिए.

Advertisement
X
चितेश्वर पुजारा
चितेश्वर पुजारा

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का पहला दिन मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 119 रनों के साथ विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के बूते भारत ने पहले दिन के खेल का खत्म होने तक 5 विकेट पर 307 रन बना लिए.

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा में दिखी राहुल द्रविड़ की झलक!

दिन का खेल खत्म होने के वक्त चेतेश्वर पुजारा और महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने अपने चयन को सही साबित करते हुए करियर के चौथे टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा. पुजारा ने 169 गेंदों में शतक जड़ा जिस दौरान उन्होंने 14 चौका और 1 छक्का जमाया.

मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें...

वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खराब फील्डिंग का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा. भारतीय बल्लेबाज अच्छे रनरेट के साथ रन बनाए. कीवी टीम की ओर ट्रेट बाउल्ट ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर के कीमती विकेट हासिल किए.

मैच के पहले दिन कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट....

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की ओर से पारी की शुरुआत वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने की. सधी हुई शुरुआत के बाद गौतम गंभीर के रूप में भारत को पहला झटका लगा. कीवी गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट की सीधी रहती गेंद के साथ छेड़खानी करने का खामियाजा गंभीर को भुगतना पड़ा. गौतम गंभीर 22 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. पहले विकेट के लिए सहवाग और गंभीर के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई.

Advertisement

फोटो में देखें: चेतेश्वर पुजारा के बल्ले का कमाल

गंभीर के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए. गौरतलब है कि इस सीरिज से पहले बैटिंग क्रम में यह जगह राहुल द्रविड़ संभालते थे.

अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

इसके बाद कीवी गेंदबाज डग ब्रेसवेल ने वीरेंद्र सहवाग को स्लिप में मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच आउट करा भारत को दूसरा झटका दिया. सहवाग, ब्रेसवेल की अंदर आती गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलना चाहते थे पर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई.

वीरेंद्र सहवाग ने 41 गेंदो में 47 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके शामिल थे. दूसरे विकेट के लिए सहवाग और पुजारा के बीच 27 गेंदों में 28 रन की साझेदारी हुई.

दिन के पहले सत्र में भारत ने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के रूप में दो विकेट गवाए और 97 रन बनाए.

लंच के बाद के सत्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई दिनों बाद वापसी कर रहे सचिन तेंदुलकर बल्ले से खासा कमाल नहीं कर सके. वे 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ट्रेट बाउल्ट की गेंद मिडिल स्टंप पर टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आ रही थी. गेंद सचिन का मिडिल स्टंप हिलाने में कामयाब हो गई.

Advertisement

जहां एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे चेतेश्वर पुजारा धीरे-धीरे अपनी पारी को संवारने में जुटे थे. इस बीच पुजारा ने 119 गेंदों का सामना करके अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें उन्हें कोहली का साथ मिला.

भारत को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली ने 107 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 8 चौके भी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की.

कोहली का विकेट क्रिस मार्टिन ने झटका. मार्टिन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर में गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई. जिसे मार्टिन गप्टिल ने पकड़ा.

जोड़ीदार कोहली के आउट होने के बावजूद पुजारा ने संयम नहीं खोया और अपना सैकड़ा पूरा किया.

जहां एक ओर इस युवा खिलाड़ी ने उम्मीद की किरण जगाई तो वहीं सुरेश रैना ने एक बार फिर निराश किया. वे मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कीवी स्पिनर जीतन पटेल की लेग साइड की गेंद के साथ छेड़खानी करने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. गेंद बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर विकेट वान वायक के दस्ताने में चली गई. रैना ने पुजारा के साथ पांचवें विकेट के लिए 10 रन की साझेदारी की.

Advertisement

रैना के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए. और दिन का खेल खत्म होने तक मोर्चा संभाले रखा. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेट बाउल्ट ने 2 और क्रीस मार्टिन, डग ब्रेसवेल व जीतन पटेल ने 1-1 विकेट झटका.

मैच के लिए टीम इस प्रकार है-

भारतः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, चितेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव.
न्यूजीलैंड: रॉस टेलर (कप्तान), मार्टिन गुपटिल, ब्रेंडन मैक्लम, डेनियल फ्लिन, केन विलियमसन, जेम्स फ्रेंकलिन, क्रूगर वैन वेक, डग ब्रासवेल, जीतन पटेल, क्रिस मार्टिन और ट्रेंट बाउल्ट.

Advertisement
Advertisement