scorecardresearch
 

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्टः पहले दिन कैसे गिरे विकेट

हैदराबाद के राजीवगांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एक नजर विकेट पतन पर.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग.

Advertisement

पहला विकेटः गौतम गंभीर (22 रन, 36 गेंद, 4 चौके)
गौतम गंभीर का विकेट तेज गेंदबाज ट्रेट बाउल्ट ने झटका. गंभीर को बाउल्ट की सीधी रहती गेंद के साथ छेड़खानी करने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

दूसरा विकेटः वीरेंद्र सहवाग (47 रन, 41 गेंद, 9 चौके)
वीरेंद्र सहवाग, डग ब्रेसवेल की अंदर आती गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलना चाहते थे पर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई. वीरेंद्र सहवाग का कैच स्लिप में मार्टिन गप्टिल ने लपका.

तीसरा विकेटः सचिन तेंदुलकर (19 रन, 62 गेंद, 2 चौके)
सचिन तेंदुलकर बल्ले से खासा कमाल नहीं कर सके. वे 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ट्रेट बाउल्ट की गेंद मिडिल स्टंप पर टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आ रही थी. गेंद मिडिल स्टंप हिलाने में कामयाब हो गई और सचिन क्लीन बोल्ड.

Advertisement

चौथा विकेटः विराट कोहली (58 रन, 107 गेंद, 8 चौके)
कोहली का विकेट क्रिस मार्टिन ने झटका. मार्टिन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कट शॉट खेलने के चक्कर में गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई. जिसे मार्टिन गप्टिल ने पकड़ा.

पांचवां विकेटः सुरेश रैना (3 रन, 13 गेंद)
सुरेश रैना ने एक बार फिर निराश किया. वे मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कीवी स्पिनर जीतन पटेल की लेग साइड की गेंद के साथ छेड़खानी करने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. गेंद बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर विकेट वान वायक के दस्ताने में चली गई.

 

Advertisement
Advertisement