scorecardresearch
 

हैदराबाद की टीम से खफा हैं गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट पिछले तीन सत्र में हैदराबाद की अगुवाई कर चुके हैं और पंजाब द्वारा खरीदने से पहले वह इस टीम को एक बार ट्वेंटी 20 लीग में ट्राफी भी दिला चुके हैं, लेकिन इस आस्ट्रेलियाई ने कहा कि उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी में से कोई उनके खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी कर रहा है.

Advertisement
X
एडम गिलक्रिस्‍ट
एडम गिलक्रिस्‍ट

Advertisement

एडम गिलक्रिस्ट पिछले तीन सत्र में हैदराबाद की अगुवाई कर चुके हैं और पंजाब द्वारा खरीदने से पहले वह इस टीम को एक बार ट्वेंटी 20 लीग में ट्राफी भी दिला चुके हैं, लेकिन इस आस्ट्रेलियाई ने कहा कि उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी में से कोई उनके खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी कर रहा है.

गिलक्रिस्ट ने कहा कि जब से वह हैदराबाद को छोड़कर गये हैं, कोई उनके खिलाफ गलत बयान दे रहा है. गिलक्रिस्ट (61) और पॉल वालथाटी (75) ने मिलकर पंजाब को बीती रात हैदराबाद पर आठ विकेट से जीत दिलायी.

इस पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने हैदराबाद के साथ बेहतरीन तीन वर्ष गुजारे हैं और उन पर जीत काफी अच्छी रही. लेकिन मैं फ्रेंचाइजी में एक व्यक्ति द्वारा की गयी कुछ टिप्पणियों से थोड़ा निराश भी हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला कि कोई मेरे बारे में कुछ टिप्पणियां कर रहा है. मैं इस बारे में विस्तार से नहीं कहूंगा कि कौन ऐसा कर रहा है और यह टिप्पणी किस तरह की है. फ्रेंचाइजी में अन्य सभी काफी अच्छे थे, लेकिन इस तरह की टिप्पणियां सुनकर निराशा होती है.’

Advertisement

गिलक्रिस्ट ने हालांकि उस व्यक्ति के बारे में बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद के साथ मेरा अनुभव काफी शानदार रहा है. यह जीत उस व्यक्ति पर है जो जानता है कि ये टिप्पणियां क्या थीं. हम टूर्नामेंट में उनके खिलाफ दोबारा खेलेंगे. हर किसी का दिन होता है, लेकिन आज हमारा दिन था.’

गिलक्रिस्ट के बयान के संबंध में पूछने पर हैदराबाद के कोच डेरेन लेहमैन ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते. उन्होंने कहा, ‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना. गिलक्रिस्ट महान खिलाड़ियों में से एक हैं और 41 वर्ष की उम्र में भी वह ऐसा शानदार प्रदर्शन कर रहा है. हम उसे बहुत चाहते हैं और वह हमारे लिये बढ़िया खेल चुका है. उसने इस मैच में भी बढ़िया बल्लेबाजी की.’

Advertisement
Advertisement