मिशेल मार्श की बेहतरीन गेंदबाजी और मनीष पांडे की आक्रामक पारी के दम पर पुणे ने हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया. हैदाराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 136 रन बनाये. मार्श ने 25 रन देकर चार विकेट लिये. जवाब में पुणे ने 18.2 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं लिहाजा यह मुकाबला सिर्फ प्रतिष्ठा का था. पिछले मैच में पंजाब को हराने वाली पुणे ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की ट्वेंटी-20 लीग में वापसी के कारण इस मैच पर सभी की नजरें थी. गांगुली ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करते हुए 32 गेंद में 32 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था.
पांडे ने 42 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाये. इससे पहले सलामी बल्लेबाज जेस्सी राइडर ने पुणे को धमाकेदार शुरूआत देते हुए पहले ही ओवर में डेल स्टेन को एक छक्का और दो चौके जड़ डाले. अगले ओवर में उन्होंने ईशांत शर्मा को दो चौके लगाये.
पांडे और राइडर ने सातवें ओवर में पुणे के 50 रन पूरे कर लिये. राइडर को बोल्ड करके इस साझेदारी को स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने तोड़ा. पुणे का पहला विकेट 55 रन पर गिरा. राइडर ने सिर्फ 20 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाये. राइडर के जाने के बाद मैदान पर उतरे गांगुली का दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया.
गांगुली ने दसवें ओवर में शर्मा को पहला चौका लगाकर वापसी का जश्न मनाया. ट्वेंटी-20 लीग की नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए गांगुली घायल आशीष नेहरा की जगह पुणे के लिये पहला मैच खेल रहे थे. उन्होंने अमित मिश्रा को डीप स्क्वेयर लेग पर गगनभेदी छक्का जड़कर पुराने दिनों की याद दिला दी. इससे पहले पांडे अर्धशतक पूरा करने से सिर्फ एक रन से चूक गए. बारहवें ओवर में उन्हें पगबाधा आउट करके मिश्रा ने पुणे को दूसरा झटका दिया. उस समय स्कोर 93 रन था.
इसमें तीन रन जुड़े थे कि रॉबिन उथप्पा भी डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर विकेट के पीछे कुमार संगकारा को कैच दे बैठे. कप्तान युवराज सिंह और गांगुली ने चौथे विकेट के लिये 23 रन जोड़े जिसमें से युवराज ने दो रन बनाये. वह भी क्रिस्टियन का शिकार हुए. नये बल्लेबाज कैलम फग्युर्सन ने हालांकि इसी ओवर की आखिरी तीन गेंद पर क्रिस्टियन को तीन चौके जड़कर जीत की राह और आसान कर दी.
हैदराबाद की पारी
इससे पहले मिशेल मार्श की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पुणे ने ट्वेंटी-20 लीग के मैच में हैदराबाद को आठ विकेट पर 136 रन के स्कोर पर रोक दिया. मार्श ने 25 रन देकर चार विकेट लिये. इससे पहले हैदराबाद के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की ट्वेंटी-20 लीग में वापसी के कारण इस मैच पर सभी की नजरें थी. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और डी रवि तेजा ने छह ओवर के भीतर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली. इसके बाद हालांकि पुणे के गेंदबाजों की चतुराई और हैदराबाद के बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन ने बड़ा स्कोर नहीं बनने दिया.
मार्श के अलावा युवराज ने दो विकेट लिये. भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिये. दूसरे ओवर में हालांकि रवि तेजा ने श्रीकांत वाघ को दो चौके लगा दिये. तेजा ने कुमार को भी चौका लगाया जबकि दूसरे छोर से धवन ने वेन पार्नेल को चौका जड़ा. पार्नेल को चौका लगाकर रवि तेजा ने स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.
दूसरे छोर पर धवन ने पारी का पहला छक्का जड़ा. धवन ने कुमार को सिर के ऊपर से उठाकर पहला छक्का लगाया. इसके बाद पार्नेल की शॉर्टपिच गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में दूसरा छक्का जड़ा. सातवें ओवर में हैदराबाद का स्कोर 50 रन था. युवराज ने हालांकि इस साझेदारी को आगे बढ़ने नहीं दिया. उसने धवन को एक्स्ट्रा कवर में जेस्सी राइडर के हाथों लपकवाया. रवि तेजा को मार्श ने पवेलियन भेजा.
लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे राहुल शर्मा ने संगकारा को गली में लपकवाया. डेनियल क्रिस्टियन को युवराज ने आउट किया जबकि मार्श ने दूसरे स्पेल में जेपी डुमिनी को पवेलियन भेजा. डुमिनी ने 30 गेंद में 30 रन बनाये. चिपली ने दो चौके जड़े लेकिन टीम को 150 के पार नहीं ले जा सके.
टीमें इस प्रकार हैं:
हैदरबाद: शिखर धवन, द्वारका रवि तेजा, कुमार संगकारा(कप्तान), जे पी डुमिनी, डेनियल क्रिश्चियन, भरत चिपली, सनी सोहाल, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, डेल स्टेन, इशांत शर्मा.
पुणे: सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, जेसी डेनियल रायडर, वेन परनेल, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, रॉस मार्श, राहुल शर्मा, श्रीकांत वाघ, सी. फर्ग्युसन.