scorecardresearch
 

चैम्पियंस लीग T-20: भज्जी ने की अपनी टीम की तारीफ

चेन्नई सुपरकिंग्स से छह रन की करीबी हार के बावजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 मैच में अपने खिलाड़ियों के प्रयास की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है.

Advertisement
X
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स से छह रन की करीबी हार के बावजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 मैच में अपने खिलाड़ियों के प्रयास की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है.

चेन्नई ने 8.1 ओवर में 86 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मुंबई ने उन्हें 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन ही बनाने दिये.

इसके जवाब में दिनेश कार्तिक ने 45 गेंद में 74 रन की पारी खेली और अंत तक मुंबई को जीत की दौड़ में बनाये रखने में अहम भूमिका अदा की. हरभजन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमने पहले 10 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. पोलार्ड और कार्तिक को खेलते देखना शानदार था. टीम ने बेहतर खेल दिखाया. खिलाड़ियों पर गर्व है. जब भी हम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलते हैं, यह हमेशा अच्छा मैच होता है.’ वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि उनकी टीम के स्कोर में 15 रन की कमी रह गयी, लेकिन उन्होंने बेन हिल्फेन्हास (14 रन देकर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (47 रन देकर दो विकेट) की कोशिशों की प्रशंसा की.

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘हिल्फेन्हास और जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की. इस तरह के प्रदर्शन से क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ता है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने अंत के ओवर में स्पिनरों को देकर जुआ खेला था. हमें स्कोर में 15 रन और बनाने चाहिए थे.’

Advertisement
Advertisement