scorecardresearch
 

मैंने टीवी सेट नहीं तोड़ा था: पोंटिंग

आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के टीवी सेट को जानबूझकर नुकसान नहीं पहुंचाया था और यह महज एक ‘दुर्घटना’ थी.

Advertisement
X

Advertisement

आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के टीवी सेट को जानबूझकर नुकसान नहीं पहुंचाया था और यह महज एक ‘दुर्घटना’ थी जिसके लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता के उल्लघंन के लिये कल उन्हें फटकार लगायी थी.

पोंटिंग ने मैच रेफरी रोशन महानामा द्वारा प्रस्तावित जुर्माने और लेवल एक के आरोप को स्वीकार कर लिया लेकिन जोर देकर कहा कि उन्होंने जानबूझकर टीवी सेट को हिट नहीं किया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह बात कहां से आयी. आईसीसी ने मेरे खिलाफ जो कार्रवाई की, उसे मैंने स्वीकार किया. मैं सिर्फ इतना साफ करना चाहता हूं कि मैंने अपने बल्ले से टीवी सेट को हिट नहीं किया था.’

पोंटिंग ने कहा, ‘मेरे क्रिकेट बाक्स से मेरी क्रिकेट किट को धक्का लगा था जिससे टीवी सेट को थोड़ा नुकसान हो गया था. मैंने तुरंत ही टीम मैनेजर को इसके बारे में बता दिया. उन्होंने भी तुरंत टीवी सेट को बदल दिया.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिनों में ऐसी कुछ चीजों की रिपोर्ट की जा रही है, जिसमें सचमुच जो हुआ उससे काफी अलग बात की जा रही है.’

Advertisement

लेकिन पोंटिंग ने स्वीकार किया कि हालांकि यह एक ‘दुर्घटना’ थी लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने माफी के लहजे में कहा, ‘ड्रेसिंग रूम ऐसी जगह है जिसमें हमेशा एक सीमा के अंदर रहना होता है और किसी को भी इसे लांघना नहीं चाहिए. यह दुर्घटना थी और इसमें किसी तरह की दुर्भावना लिप्त नहीं थी.’

पोंटिंग को आचार संहिता की 2.1.2 धारा के अंतर्गत दोषी पाया गया था जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरण या फिटिंग के गलत इस्तेमाल से संबंधित है.

Advertisement
Advertisement