scorecardresearch
 

पाकिस्तान में खुद को सुरक्षित मानते हैं जयसूर्या

श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने कहा कि वे पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान एकादश और विश्व एकादश के बीच होने वाले मुकाबले से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फिर से शुरुआत होने की दिशा में नयी पहल होगी.

Advertisement
X
सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने कहा कि वे पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान एकादश और विश्व एकादश के बीच होने वाले मुकाबले से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फिर से शुरुआत होने की दिशा में नयी पहल होगी.

Advertisement

जयसूर्या की कप्तानी में विश्व एकादश की टीम शाहिद अफरीदी की पाकिस्तानी टीम से दो टी-20 प्रदर्शनी मैच खेलेगी. लाहौर में 2009 में आंतकवादी हमले के समय श्रीलंका टीम के कप्तान रहे जयसूर्या ने कहा, ‘मेरी विश्व एकादश टीम में ज्यादा बड़े नाम वाले क्रिकेटर नहीं हैं लेकिन हमारे क्रिकेट मुकाबले से पाकिस्तान में टेस्ट टीमों के आने के लिये रास्ते खुलेगें.’

गौरतलब है कि 2009 के आंतकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला आयोजित नहीं हो पायी है. विश्व एकादश टीम में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एन हेवार्ड आंद्रे नेल और वेस्टइंडीज के रिकाडरे पावेल आदि शामिल हैं.

जयसूर्या ने कहा, ‘मेरा यहां आना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि श्रीलंका की टीम पर ही तीन साल पहले हमला हुआ था.’ भ्रमणकारी टीम के मैनेजर वेस्टइंडीज के एडविन कालीचरण ने कहा, ‘पाकिस्तान भी विश्व क्रिकेट समुदाय का हिस्सा है सुरक्षा कारणों से उन्हें कब तक अनदेखा किया जा सकता है.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement