श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने कहा कि वे पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान एकादश और विश्व एकादश के बीच होने वाले मुकाबले से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फिर से शुरुआत होने की दिशा में नयी पहल होगी.
जयसूर्या की कप्तानी में विश्व एकादश की टीम शाहिद अफरीदी की पाकिस्तानी टीम से दो टी-20 प्रदर्शनी मैच खेलेगी. लाहौर में 2009 में आंतकवादी हमले के समय श्रीलंका टीम के कप्तान रहे जयसूर्या ने कहा, ‘मेरी विश्व एकादश टीम में ज्यादा बड़े नाम वाले क्रिकेटर नहीं हैं लेकिन हमारे क्रिकेट मुकाबले से पाकिस्तान में टेस्ट टीमों के आने के लिये रास्ते खुलेगें.’
गौरतलब है कि 2009 के आंतकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला आयोजित नहीं हो पायी है. विश्व एकादश टीम में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एन हेवार्ड आंद्रे नेल और वेस्टइंडीज के रिकाडरे पावेल आदि शामिल हैं.
जयसूर्या ने कहा, ‘मेरा यहां आना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि श्रीलंका की टीम पर ही तीन साल पहले हमला हुआ था.’ भ्रमणकारी टीम के मैनेजर वेस्टइंडीज के एडविन कालीचरण ने कहा, ‘पाकिस्तान भी विश्व क्रिकेट समुदाय का हिस्सा है सुरक्षा कारणों से उन्हें कब तक अनदेखा किया जा सकता है.’