ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वाटसन के मुताबिक वह दक्षिण अफ्रीका के महान आलराउंडर जाक कैलिस से तुलना करने पर खुद को उनके आस पास भी नहीं पाते.
आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ आलराउंड प्रदर्शन के लिए लगातार मैचों में मैन ऑफ द मैच बने वाटसन ने विनम्रता से कहा, ‘जब मैं गौर करता हूं तो खुद को जाक कैलिस के आस पास भी नहीं पाता क्योंकि उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में काफी कुछ हासिल किया है.’
वाटसन ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में ही जिसने 150 से अधिक मैच खेले हों और 58 से अधिक की औसत से रन बनाए हों और 250 से अधिक विकेट हासिल किए हों, इसके बारे में लोग सपने में ही सोच सकते हैं. उसके साथ खेलना सम्मान की बात है.’
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कैलिस की सराहना करते हुए वाटसन ने कहा, ‘वह विश्व स्तरीय टी20 खिलाड़ी हैं और देखिए विश्व स्तरीय ऑलराउंडर बनने के लिए उसने किस तरह सामंजस्य बैठाया है. मेरे लिए अगर वह सर्वश्रेष्ठ नहीं है तो उन कुछ एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने क्रिकेट खेला.’
वाटसन बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं जबकि मौजूदा टी20 विश्व कप में उनकी गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही है और उन्हें अहम साझेदारियों को तोड़ने में सफलता मिली है.
आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने केविन ओ ब्रायन को पवेलियन भेजा जो विरोधी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने क्रिस गेल की पारी का अंत किया जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ा दी थी.
वाटसन ने कहा, ‘मैं विकेट को निशाना बनाकर गेंदबाजी करने जैसी सामान्य चीज करने का प्रयास कर रहा हूं. गेल के खिलाफ मेरी योजना उसके शरीर के अधिक से अधिक करीब गेंदबाजी करने की थी. मैं उसे खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं देना चाहता था क्योंकि दुनिया का कोई भी मैदान उसके लिए बहुत बड़ा नहीं है. लेकिन मुझे निराशा है कि मार्लन सैमुअल्स के खिलाफ मैं अपनी रणनीति को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाया.’
इस ऑलराउंडर ने कहा कि डेविड वार्नर और माइक हसी जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण उन्हें स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी करने में मदद मिली.
वाटसन ने कहा, ‘वार्नर जिस तरह से बल्लेबाजी करता है उससे मेरे ऊपर से दबाव काफी कम हो जाता है. जहां तक हसी का सवाल है तो वह आईपीएल में दिखा चुका है कि वह क्या कर सकता है. कभी ऐसा नहीं लगता कि वह जोखिम लेकर खेल रहा है लेकिन इसके बावजूद वह तेजी से रन बनाता है. यह अहम है कि हमारे बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष तीन खिलाड़ी मंच तैयार करें.’