विश्व कप टीम से हटाये जाने से निराश तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को विश्वास है कि वह भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी करके अगले दो विश्व कप खेलने में सफल रहेंगे.
श्रीसंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं केवल 27 साल का हूं और अभी दस साल और खेल सकता हूं. मैं अगले दो विश्व कप में खेल सकता हूं और मैं वापसी करूंगा.’ श्रीसंत ने कहा कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें टीम में रखने का समर्थन किया जिससे उन्हें खुशी हुई. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि दादा ने मेरी तारीफ की. मैं अब भी सीख रहा हूं और अभी काफी कुछ सीखना है.’