न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरिज रहे भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 20 में आ गए. वह 18वें स्थान पर है जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
चेन्नई के 25 वर्षीय क्रिकेटर अश्विन ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में दूसरी पारी में 69 रन देकर पांच विकेट लिये. वह रैंकिंग में सात पायदान चढे हैं.
दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उन्होंने 18 विकेट लिये. उन्हें इस प्रदर्शन से करियर की सर्वश्रेष्ठ 591 रेटिंग भी मिली.
स्पिनर प्रज्ञान ओझा 14वें स्थान पर पहुंच गए जो उनकी भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. न्यूजीलैंड के लिये तेज गेंदबाज टिम साउदी 10 पायदान की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंचे हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान(15) और उमेश यादव (48) एक-एक पायदान खिसके हैं. कीवी गेंदबाज डग ब्रेसवेल (30) एक पायदान खिसके हैं जबकि ट्रेंट बाउल्ट (69) छह पायदान नीचे गिरे हैं.
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, वेर्नोन फिलांडर और पाकिस्तान के सईद अजमल पहले तीन स्थान पर हैं. बेंगलूर टेस्ट में शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर और भारत के विराट कोहली की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.
कोहली 12 पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 35वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. उनकी कुल रेटिंग 580 है. टेलर छह पायदान चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए. महेंद्र सिंह धोनी दो पायदान चढकर 36वें स्थान पर पहुंचे हैं.
सचिन तेंदुलकर पांच पायदान खिसककर 16वें स्थान पर आ गए हैं. वीरेंद्र सहवाग (23) एक और गौतम गंभीर (38) दो पायदान खिसके हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के कुमार संगकारा शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला दूसरे और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल तीसरे स्थान पर हैं.
हरफनमौला क्रिकेटरों की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस पहले दो स्थान पर हैं.
टीम रैंकिंग में भारत को दो अंक का फायदा हुआ है और अब वह 106 अंक लेकर पाकिस्तान से तीन अंक पीछे है. पाकिस्तान चौथे स्थान पर है.