टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. वेस्टइंडीज के 137 रन के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 101 रन बनाकर ही आउट हो गई. इस तरह से वेस्टइंडीज ने यह मैच 36 रन से जीत लिया.
जयवर्द्धने ने रखा धीरज
श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 101 रन ही बना सकी. माहेला जयवर्द्धने ने सबसे अधिक 33 रन बनाए. इसके बाद कुलसेकरा ने 26 और संगकारा ने 22 रनों का योगदान किया. इसके अलावा कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं कर सका.
टिक नहीं सके मेजबान बल्लेबाज
श्रीलंका को दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के रूप में पहला झटका लगा. रवि रामपॉल की गेंद पर वे बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. वे खाता भी नहीं खेल सके.
श्रीलंका का दूसरा विकेट 10वें ओवर में गिरा. कुमार संगकारा 26 गेंदों पर 22 रन बनाकर चलते बने. अगले ही ओवर में एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका को तीसरा झटका. उस समय श्रीलंका का स्कोर 51 रन था. इसके बाद जयवर्धने 33, मेंडिस 3, परेरा 3, थिरिमाने 4, कुलसेकरा 26, मेंडिस 1 और मलिंगा 5 रन बनाकर चलते बने.
नरीन की धारदार गेंदबाजी
वेस्टइंडीज की ओर से सुनील नरीन ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके और सैमी को 2 विकेट मिले. सैमुअल्स, बद्री और रामपॉल को 1-1 सफलता मिली.
वेस्टइंडीज की चुनौती पड़ी भारी
वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए. टीम की ओर से सैमुएल्स ने सर्वाधिक 78 रन का योगदान किया.
सैमुएल्स की बेहतरीन पारी
मार्लन सैमुएल्स ने सबसे अधिक 78 रन बनाए. सैमुएल्स ने अपनी पारी के दौरान 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के लगाए.
वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच के पहले ओवर की पांचवीं ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज जॉन्सन चार्ल्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. चार्ल्स को एंजेलो मैथ्यूज ने नुवान कुलासेकरा के हाथों कैच कराया.
नहीं चला गेल का बल्ला
14 रन के कुल योग पर विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी पवेलियन लौट गए. गेल 16 गेंदों पर 3 रन ही बना सके. उन्हें स्पिनर अजंता मेंडिस की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया. क्रिस गेल के प्रशंसकों को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इस मैच में गेल का बल्ला नहीं चल सका.
ब्रावो भी नहीं कर सके कमाल
हरफनमौला ड्वेन ब्रावो के रूप में वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा. ब्रावो को 19 रन के निजी योग मेंडिस ने पगबाधा आउट किया. ब्रावो ने सैमुएल्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े.
बल्ले से फीका प्रदर्शन
केरॉन पोलार्ड कुछ खास नहीं कर सके और दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मेंडिस की गेंद पर अकिला धनंजय ने कैच किया. हरफनमौला आंद्रे रसेल खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें मेंडिस ने अपना चौथा शिकार बनाया.
कप्तान डेरेन सैमी (26) और विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (4) नाबाद लौटे. श्रीलंका की ओर से मेंडिस ने 4 विकेट झटके, जबकि मैथ्यूज और धनंजय की झोली में एक-एक विकेट गया.
श्रीलंका की टीम में एक परिवर्तन
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका टीम ने इस मुकाबले के लिए अपने अंतिम एकादश टीम में एक परिवर्तन किया है. स्पिनर रंगना हेराथ की जगह अकिला धनंजय को श्रीलंकाई टीम में जगह दी गई है. वेस्टइंडीज ने अपनी अंतिम एकादश टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है.
खिताब पर दोनों ही टीमों की नजर
अब तक सिर्फ एक बार 1996 में 50 ओवरों का वर्ल्डकप जीत चुकी श्रीलंकाई टीम की नजरें 16 बरस बाद दूसरे वर्ल्डकप खिताब पर है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज 30 साल बाद किसी वर्ल्डकप टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहा है. इससे पहले 1983 वर्ल्डकप फाइनल में उसे लार्ड्स पर भारत ने हराया था.
टीमें:
वेस्टइंडीज- डेरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो, सैमुअल बद्री, जॉनसन चार्ल्स, क्रिस गेल, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुअल्स.
श्रीलंका- महेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज, अकिलो धनंजया, तिलकरत्ने दिलशान, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, अजंता मेंडिस, जीवन मेंडिस, तिसारा परेरा, कुमार संगकारा, लाहिरू तिरिमन्ने.