वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के तहत सोमवार को एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया. दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर में नतीजा सुपर ओवर में निकला और बाजी वेस्टइंडीज के हाथ लगी.
इस जीत से वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है जबकि कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में वेस्टइंडीज के सामने 18 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे वेस्टइंडीज ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
सुपर ओवर में वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने आठ जबकि मार्लन सैमुअल्स ने नौ रन बनाए. कैरेबियाई टीम को एक रन अतिरिक्त के रूप में मिला.
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए थे. उसकी ओर से कप्तान रॉस टेलर और ब्रेंडन मैकलम मैदान पर उतरे. टेलर ने एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए जबकि मैकलम ने सिर्फ एक रन बनाए. कीवी टीम को दो रन अतिरिक्ति के रूप में मिले.
इससे पहले, वेस्टइंडीज की ओर से रखे गए 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए, जिससे मुकाबला टाई हो गया. न्यूजीलैंड की ओर से रॉब निकोल और मार्टिन गुपटिल ने पारी की शुरुआत की.
निकोल तीन रन के निजी योग पर रवि रामपॉल की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. इसके बाद अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रेंडन को 22 रन के निजी योग पर सैमुअल बद्री ने बोल्ड कर दिया. मैकलम ने गुपटिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े.
गुपटिल के रूप में कीवी टीम का तीसरा विकेट गिरा. गुपटिल को 21 रन के निजी योग पर कप्तान डेरेन सैमी की गेंद पर मार्लन सैमुअल्स ने कैच किया.
हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन 14 रन के निजी योग पर सुनील नरीन की गेंद पर क्रिस गेल को कैच थमा बैठे. फ्रेंकलिन ने टेलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 33 रन जोड़े. न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट जैकब ओरम के रूप में गिरा.
ओरम को छह रन के निजी योग पर नरीन ने पगबाधा आउट किया. ओरम ने टेलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की. नेथन मैकलम पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नरीन ने जॉन्सन चार्ल्स के हाथों कैच कराया. टेलर 62 रन पर नाबाद रहे.
वेस्टइंडीज की ओर से नरीन ने तीन जबकि रामपॉल, बद्री और सैमी ने एक-एक विकेट झटका.
इससे पहले, कीवी टीम ने टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. वेस्टइंडीज की ओर से चार्ल्स और गेल ने पारी की शुरुआत की. कुल रन संख्या में अभी 14 रन जुड़े ही थे कि चार्ल्स को डग ब्रेसवेल ने अपनी ही गेंद पर कैच कर उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.
इसके बाद हरफनमौला आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और एक छक्के की मदद से छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रसेल को ब्रेसवेल ने फ्रेंकलिन के हाथों कैच कराया.
गेल के रूप में वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा. गेल को 30 रन के निजी योग पर टिम साउदी ने विकेट कीपर ब्रेंडन के हाथों कैच कराया. गेल ने 14 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. गेल ने सैमुअल्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़े.
सैमुअल्स ने 22 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. नेथन ने सैमुएल्स को साउदी के हाथों कैच कराया. सैमुअल्स ने डेरेन ब्रावो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 26 रन जोड़े.
ब्रावो को 16 रन के निजी योग पर नेथन ने बोल्ड किया. विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर रॉनी हीरा की गेंद पर टेलर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.
सैमी 11 और केरॉन पोलार्ड 28 रन बनाकर आउट हुए. सैमी को साउदी ने फ्रेंकलिन और पोलार्ड को ब्रेसवेल ने टेलर के हाथों कैच कराया. दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 21 रन जोड़े.
वेस्टइंडीज का नौवां विकेट नरीन के रूप में गिरा, जिन्हें तीन रन के निजी योग पर साउदी ने बोल्ड किया. बद्री को एक रन के निजी योग पर जैकब ओरम ने बोल्ड किया. रामपॉल एक रन पर नाबाद लौटे.
कीवी टीम की ओर से ब्रेसवेल और साउदी ने तीन-तीन जबकि नेथन ने दो विकेट झटके. हीरा और ओरम के खाते में एक-एक विकेट गया.