scorecardresearch
 

आईसीसी टी20 विश्व कप 2012 का विस्तृत कार्यक्रम

18 सितंबर से टी 20 क्रिकेट विश्व कप श्रीलंका में शुरू हो रहा है. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को बेहतरीन टी-20 क्रिकेट देखने को मिलेगा. इस प्रतियोगिता का पहला मैच श्रीलंका विरूद्ध जिम्‍बाब्‍वे 18 सितंबर को खेला जाएगा. फाइनल 7 अक्टूबर को कोलंबो में होगा.

Advertisement
X
आईसीसी वर्ल्ड कप
आईसीसी वर्ल्ड कप

18 सितंबर से टी 20 क्रिकेट विश्व कप श्रीलंका में शुरू हो रहा है. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को बेहतरीन टी 20 क्रिकेट देखने को मिलेगा. इस प्रतियोगिता का पहला मैच 18 सितंबर को श्रीलंका और जिम्‍बाब्‍वे के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में 19 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी. टी20 वर्ल्डकप का फाइनल 7 अक्टूबर को कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा.

Advertisement

टूर्नामेंट के लिए ग्रुप इस प्रकार हैं.

ग्रुप ए : भारत, इंग्‍लैंड, अफगानिस्‍तान.
ग्रुप बी : ऑस्ट्रेलिया, वेस्‍टइंडीज, आयरलैंड.
ग्रुप सी : श्रीलंका, द. अफ्रीका, जिम्बाब्वे.
ग्रुप डी : पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, बांग्‍लादेश.

 

मैच तारीख/दिन समय टीमें स्टेडियम नतीजा
01 18 सितंबर/मंगल 7.30 PM श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे महिंदा राजपक्षे स्टेडियम, हंबनटोटा श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 82 रन से हराया
02 19 सितंबर/बुधवार 3.30 PM ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया
03 19 सितंबर/बुधवार 7.30 PM भारत बनाम अफगानिस्तान आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो भारत ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया
04 20 सितंबर/गुरुवार 7.30 PM साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे महिंदा राजपक्षे स्टेडियम, हंबनटोटा दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे को 10 विकेटों से हराया
05 21 सितंबर/शुक्रवार 3.30 PM बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया
06 21 सितंबर/शुक्रवार 7.30 PM अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 116 रनों से हराया
07 22 सितंबर/शनिवार 3.30 PM श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका महिंदा राजपक्षे स्टेडियम, हंबनटोटा साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 32 रनों से हराया.
08 22 सितंबर/शनिवार 7.30 PM ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया. (डकवर्थ लुइस नियम)
09 23 सितंबर/रविवार 3.30 PM न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को 13 रनों से हराया
10 23 सितंबर/रविवार 7.30 PM इंग्लैंड बनाम भारत आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो भारत ने इंग्‍लैंड को 90 रनों से हराया
11 24 सितंबर/सोमवार 7.30 PM आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो बारिश के चलते मैच बेनतीजा रहा
12 25 सितंबर/मंगलवार 7.30 PM बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
13 27 सितंबर/गुरुवार 3.30 PM श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड
पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की जीत
14 27 सितंबर/गुरुवार 7.30 PM इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड को 15 रनों से हराया
15 28 सितंबर/शुक्रवार 3.30 PM पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो पाकिस्‍तान ने द. अफ्रीका को 2 विकेट से हराया
16 28 सितंबर/शुक्रवार 7.30 PM ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया
17 29 सितंबर/शनिवार 3.30 PM इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
18 29 सितंबर/शनिवार 7.30 PM श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका ने वेस्‍टइंडीज को 9 विकेट से हराया
19 30 सितंबर/रविवार 3.30 PM ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया.
20 30 सितंबर/रविवार 7.30 PM भारत बनाम पाकिस्तान
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो भारत ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया
21 01 अक्टूबर/सोमवार 3.30 PM न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज
पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम सुपर ओवर में जीता वेस्टइंडीज
22 01 अक्टूबर/सोमवार 7.30 PM श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका ने इंग्लैंड को 19 रनों से हराया
23 02 अक्टूबर/मंगलवार 3.30 PM ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 32 रनों से हराया.
24 02 अक्टूबर/मंगलवार 7.30 PM भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो भारत ने साउथ अफ्रीका ने 1 रन से हराया.
25 04 अक्टूबर/गुरुवार 7.00 PM श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
26 05 अक्टूबर/शुक्रवार 7.00 PM ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
27 07 अक्टूबर/रविवार 7.00 PM Final - TBC v TBC आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

Advertisement
Advertisement