भारतीय उपमहाद्वीप की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता तथा राक स्टार ब्रायन एडम्स की चमकदार उपस्थिति के बीच दसवें क्रिकेट विश्वकप की गुरुवार को रंगारंग शुरुआत हुई जिसके साथ ही 43 दिन तक चलने वाली क्रिकेटिया जंग के लिये मंच भी तैयार हो गया.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने खचाखच भरे बंगबंधु स्टेडियम में दर्शकों की करतल ध्वनि के बीच विश्वकप के उद्घाटन की घोषणा की. उपमहाद्वीप 1996 के बाद पहली बार क्रिकेट महाकुंभ की मेजबानी कर रहा है. ढलती शाम जब रात के अंधियारे में बदल रही थी तब आतिशाबाजी से पूरा स्टेडियम नहा उठा.
आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड के चोटी के अधिकारी तथा कई हस्तियां 14 देशों के बीच चलने वाले इस टूर्नामेंट के शुरुआत की घोषणा के गवाह बने. सभी टीमों के कप्तानों के लिये मैदान तक पहुंचने की यात्रा यादगार रही क्योंकि वे साइकिल रिक्शा में बैठकर अपने गंतव्य तक पहुंचे. {mospagebreak}
दो घंटे तक चले कार्यक्रम में लोक गीतों और नृत्यों, सांस थाम देने वाली आतिशबाजी और दर्शकों के अति उत्साह का शानदार मिश्रण देखने को मिला. ब्रायन एडम्स ने कार्यक्रम में चार चांद लगाये तो विश्वकप के थीम सांग ‘दे घुमा के’ को भी काफी सराहा गया जिसे भारतीय संगीतकारों शंकर, एहसान और लाय ने तैयार किया है.
भारतीय पार्श्वगायक सोनू निगम और बांग्लादेश की चोटी की गायिका रूना लैला, सबीना यासमिन और मुमताज ने भी दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कार्यक्रम में गीतों की भरमार रही जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी और बांग्ला में गीत गाये गये. सभी कप्तानों के विशेष रूप से तैयार मंच पर पहुंचने के बाद भारतीय गायक सोनू निगम ने ‘स्िपरिट ऑफ क्रिकेट’ गीत गाया.
आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार सहित शीर्ष अधिकारियों के भाषण के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विश्वकप की शुरूआत की घोषणा की जिसके बाद बाद एडम्स और कई अन्य जाने माने सेलीब्रिटी ने दर्शकों का मनोरंजन किया. स्टेडियम के बाहर एक इमारत की दीवार पर हवा में क्रिकेट मैच खेला गया जिसने दर्शकों को मोहित कर दिया. {mospagebreak}
लगभग 2100 स्कूली और कालेज छात्रों और सशस्त्र बलों के 350 सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसमें गौरवशाली भाषाई आंदोलन, मुक्ति संघर्ष, बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के सात मार्च के एतिहासिक भाषण, बांग्ला नववर्ष और स्थानीय समुदायों के पारंपरिक नृत्यों की झलक देखने को मिली.
एडम्स ने इसके बाद जब ‘लेट्स मेक इट ए नाइट टू रिमेंबर’, ‘समर आफ 69’ और ‘18 टिल आई डाई’ जैसे अपने सर्वकालिक हिट गीतों को पेश किया तो दर्शकों पर मानो जादू चल गया. बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर करने के लिए पहचाने जाने वाले बांग्लादेश ने टेस्ट खेलने का दर्जा हासिल करने के मात्र दस बरस के अंदर संभव अपने इतिहास सबसे बड़े खेल शो की मेजबानी की.
दो दिन बाद सह मेजबान भारत और बांग्लादेश मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में क्रिकेटिया जंग की शुरूआत करेंगे. इसके साथ ही 43 दिन की क्रिकेट की महाजंग की शुरूआत होगी जिस दौरान तीन देशों के 13 स्टेडियमों में मैच खेल जाएंगे. एक अन्य सहमेजबान श्रीलंका अपने अभियान की शुरूआत ग्रुप ए में कनाडा की कमजोर टीम के खिलाफ कोलंबो में रविवार को करेगा.
उपमहाद्वीप में तीसरी बार विश्व कप का आयोजन हो रहा है इससे पहले 1987 में पाकिस्तान और भारत ने पहली बाद उपमहाद्वीप में विश्व कप की मेजबानी की थी जबकि 1996 में श्रीलंका ने भी इन दोनों देशों का साथ निभाया.