पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने सुपर8 चरण के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 32 रनों से हरा दिया. हार के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 112 रन बनाने की जरूरत थी. उधर, पाकिस्तानी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी हुई है.
पाकिस्तान की ओर से जीत के लिए रखे गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 117 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और शेन वाटसन ने पारी की शुरुआत की. वाटसन इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 14 गेंदों पर आठ रन बनाकर युवा स्पिनर रजा हसन की गेंद पर पगबाधा हो गए. वाटसन जब आउट हुए उस समय ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 15 था.
बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. वार्नर को आठ रन के निजी योग पर मोहम्मद हफीज ने पगबाधा किया. कप्तान जॉर्ज बेली भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. बेली को 15 रन के निजी योग पर स्पिनर सईद अजमल ने पगबाधा किया.
पूर्व कप्तान कैमरन व्हाइट 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर हफीज की गेंद पर इमरान नजीर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. ग्लेन मैक्सवेल को तीन रन के निजी योग पर रजा की गेंद पर हफीज ने कैच किया.
विकेट कीपर मैथ्यू वेड 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अजमल ने बोल्ड किया. पैट कमिंस को अजमल ने पगबाधा किया. कमिंस खाता भी नहीं खोल सके.
अनुभवी बल्लेबाज माइकल हसी (54) और मिशेल स्टार्क (1) नाबाद लौटे. पाकिस्तान की ओर अजमल ने तीन जबकि से हफीज और रजा ने दो- दो विकेट झटके.
इससे पहले, पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 149 रन बनाए, जिनमें नासिर जमशेद के 46 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से बनाए गए सर्वाधिक 55 रन शामिल है.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद हफीज और इमरान नजीर ने पारी की शुरुआत की. हफीज कुछ खास नहीं कर सके और चार रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर पगबाधा हो गए.
नजीर के रूप में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, जिन्हें 14 रन के निजी योग पर शेन वाटसन ने बेली के हाथों कैच कराया. नजीर ने नासिर जमशेद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े.
बेहतरीन लय में दिख रहे जमशेद ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्हें स्पिनर जेवियर डोर्थी ने डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया. जमशेद ने कामरान अकमल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े.
कामरान 26 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्टार्क ने कैमरन व्हाइट के हाथों कैच कराया.
अब्दुल रज्जाक के रूप में पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, जिन्हें 22 रन के निजी योग पर पैट कमिंस की गेंद पर वाटसन ने कैच किया. रज्जाक ने उमर अकमल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की. हरफनमौला शाहिद अफरीदी दो गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए. अफरीदी को स्टार्क ने बोल्ड किया.
उमर अकमल (9) और शोएब मलिक (4) नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने तीन विकेट झटके जबकि कमिंस, वाटसन और डोर्थी की झोली में एक-एक विकेट गया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के करीब है जबकि पाकिस्तान को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तानः मोहम्मद हफीज, इमरान नजीर, नासिर जमशेद, कामरान अकमल, शोएब मलिक, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, उमर गुल, सईद अजमल, रजा हसन.
ऑस्ट्रेलियाः शेन वाटसन, डेविड वार्नर, माइक हस्सी, जॉर्ज बेली, कैमरून वाइट, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, ब्रैड हॉग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेवियर डोहर्टी.