scorecardresearch
 

बैंगलोर में होगा भारत-इंग्लैंड का विश्व कप मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत और इंग्लैंड के विश्व कप मैच को बैंगलोर में करवाने के बीसीसीआई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. पहले यह मैच 27 फरवरी को कोलकाता में होना था लेकिन तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण आईसीसी ने ईडन गार्डन्स से मैच छीन लिया था.

Advertisement
X
ICC Cricket World Cup
ICC Cricket World Cup

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत और इंग्लैंड के विश्व कप मैच को बैंगलोर में करवाने के बीसीसीआई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. पहले यह मैच 27 फरवरी को कोलकाता में होना था लेकिन तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण आईसीसी ने ईडन गार्डन्स से मैच छीन लिया था.

Advertisement

बीसीसीआई ने रविवार को वैकल्पिक स्थान के तौर पर बैंगलोर की सिफारिश की थी. आईसीसी ने इससे पहले ईडन गार्डन्स के बजाय यह मैच किसी अन्य स्थान पर करवाने का फैसला किया था क्योंकि उसके निरीक्षण दल ने वहां की तैयारियां को पर्याप्त नहीं पाया था.

आईसीसी ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘आईसीसी विश्व कप 2011 के भारत और इंग्लैंड मैच को किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने के अपने फैसले की पुष्टि करती है. यह मैच पहले 27 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाना था लेकिन अब यह इसी तिथि को बैंगलोर में खेला जाएगा.’

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा कि इस फैसले के बाद अब इससे जुड़े लोग बैंगलोर में मैच आयोजित करने के लिये तैयारियां शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने आईसीसी को भेजे अपने जवाब में भारत और इंग्लैंड मैच के वैकल्पिक स्थान के लिये बैंगलोर को नामित किया था और आईसीसी इस सिफारिश पर सहमत है.’ {mospagebreak}

Advertisement

लोर्गट ने बयान में कहा, ‘इस फैसले से हमारा कार्यक्रम साफ हो गया है. अब हम अपने कई भागीदारों और सहयोगियों के साथ मिलकर इस मैच के आयोजन के लिये काम कर सकते हैं.’ आईसीसी ने कहा कि उसका निरीक्षण दल ईडन गार्डन्स का दौरा करके आकलन करेगा कि वह विश्व कप के बाकी मैचों के लिये तैयार है या नहीं.

बयान के अनुसार, ‘ईडन गार्डन्स का सात फरवरी को निरीक्षण करके कोलकाता में बाकी बचे तीनों मैचों के लिये तैयारियों की प्रगति का आकलन किया जाएगा.’ बयान में कहा गया है, ‘बीसीसीआई को रविवार को भेजे गये पत्र में आईसीसी ने साफ कर दिया है कि 15, 18 और 20 मार्च को होने वाले मेचों से पहले ईडन गार्डन्स में क्या काम किये जाने बाकी हैं.

निरीक्षण दल सात फरवरी को फिर से कोलकाता का दौरा करके प्रगति का आकलन करेगा.’ ईडन गार्डन्स के नाम पर अब जो तीन मैच रह गये हैं उनमें दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड (15 मार्च), हॉलैंड बनाम आयरलैंड (18 मार्च) और जिम्बाब्वे बनाम कीनिया (20 मार्च) शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement