पाकिस्तान कोलंबो में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वाषिर्क पुरस्कार समारोह का बहिष्कार नहीं करेगा. वह हालांकि पुरस्कार के उम्मीदवारों की सूची में सईद अजमल को जगह नहीं मिलने के मुद्दे को आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की अगली बैठक में उठाएगा.
पीसीबी ने कहा कि प्रतीक के तौर पर पाकिस्तान टीम के कुछ सदस्य समारोह में हिस्सा लेंगे लेकिन कोई बोर्ड अधिकारी मौजूद नहीं रहेगा. प्रवक्ता ने कहा कि हम समारोह का बहिष्कार नहीं कर रहे लेकिन हम अजमल के नाम को शामिल नहीं करने पर अपना विरोध दर्ज कराना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि यह फैसला वरिष्ठ बोर्ड अधिकारियों की बैठक में लिया गया जिन्हें इस बात में कोई संदेह नजर नहीं आता कि आईसीसी ने अजमल के साथ अन्याय किया है.