scorecardresearch
 

टिकटों के लिए प्रशंसकों को पिटते नहीं देखना चाहती आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हारून लोर्गट ने शनिवार को कहा कि आईसीसी टिकटों को हासिल करने को तरसते प्रशंसकों को पुलिस द्वारा पीटे जाने के दृश्य नहीं देखना चाहती.

Advertisement
X
हारून लोर्गट
हारून लोर्गट

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हारून लोर्गट ने शनिवार को कहा कि आईसीसी टिकटों को हासिल करने को तरसते प्रशंसकों को पुलिस द्वारा पीटे जाने के दृश्य नहीं देखना चाहती.

लोर्गट ने हालांकि कहा कि विश्व कप में टिकटों की मांग आपूर्ति से काफी ज्यादा है.

लोर्गट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस तरह के दृश्य (लाठीचार्ज) हम नहीं देखना चाहते हैं लेकिन यह भी तथ्य है कि स्थानीय अधिकारी जानते हैं कि स्थिति से कैसे निपटना है.’ उन्होंने कहा, ‘सभी टिकटें क्लब, बोर्ड, आईसीसी के जरिए आखिरकार जनता तक ही पहुंचती हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता के लिए कम संख्या में ही टिकटें मौजूद हैं.’

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले मैच की टिकटों की मारामारी की वजह से बेंगलूर में पुलिस और प्रशंसकों के बीच झडप हुई थी और स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ी.

Advertisement

मैच की ज्यादातर टिकटें प्रायोजकों, आईसीसी और विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित हैं जिसकी वजह से स्थानीय दर्शकों के लिए टिकटों की संख्या काफी कम है.

Advertisement
Advertisement