scorecardresearch
 

फिक्सिंग के आरोपी सभी 6 अंपायर निलंबित

अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट परिषद ने बुधवार को स्टिंग ऑपरेशन के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए सहमति जताने वाले सभी छह अंपायरों को मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
नदीम गौरी
नदीम गौरी

अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को स्टिंग ऑपरेशन के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए सहमति जताने वाले सभी छह अंपायरों को मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है. यह स्टिंग ऑपरेशन एक भारतीय समाचार चैनल ने किया था.

Advertisement

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'आईसीसी और उसके सभी पूर्णकालिक सदस्यों ने हाल ही में भारतीय समाचार चैनल 'इंडिया टीवी' द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में दिखाई दिए सभी अंपायरों को उन पर लगे आरोपों की जांच पूरी नहीं होने तक किसी भी तरह के घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में नियुक्त नहीं करने का फैसला लिया है.'

बयान में कहा गया है, 'आईसीसी आरोपों में फंसे अंपायरों के साथ करार नहीं करेगा और ये सभी जिन भी बोर्डो में कार्यरत हैं, वे इनके खिलाफ जांच करेंगे.
निलंबित अंपायरों में पाकिस्तान के नदीम गौरी और अनीस सिद्दिकी, बांग्लादेश के नादिर शाह और श्रीलंका के गामिनी दिस्सानायके, मॉरिश विंस्टन और सगारा गलागे शामिल हैं.

इससे पूर्व भारतीय घरेलू किकेट्र में भ्रष्टाचार पर स्टिंग ऑपरेशन करने वाले एक निजी चैनल ने सोमवार को एक वीडियो फुटेज दिखाया था, जिसमें पैसे के लिए छह अंपायरों ने मैच के दौरान गलत फैसले देने पर सहमति जताई थी.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईसीसी के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अंपायरों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार केवल आईसीसी के पास है.

शुक्ला इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है कि आईसीसी ने इस तरह का कदम उठाया है. एक व्यक्तिगत बोर्ड की बजाय आईसीसी का कार्रवाई करना उचित है.'

Advertisement
Advertisement