scorecardresearch
 

IPL: बैंगलोर ने पंजाब को 5 विकेट से हराया

आईपीएल-5 के एक अहम मुकाबले में बैंगलोर ने पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया है. पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

आईपीएल-5 के एक अहम मुकाबले में बैंगलोर ने पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया है. पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement

इसके जवाब में बैंगलोर ने महज 5 विकेट खोकर 3 गेंदें शेष रहते ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया. बैंगलोर की ओर से क्रिस गेल ने शानदार 87 रन और डिविलियर्स ने 52 रन का योगदान किया.

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की एक और धुआंधार पारी तथा अब्राहम डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए हुई 131 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतर्गत पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए 25वें लीग मैच में बैंगलोर टीम ने पंजाब को पराजित किया.

क्रिस गेल ने 56 गेंदों पर 87 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके व चार छक्के लगाए. गेल की यह पारी उस समय आई जब उनकी टीम ने 25 के कुल योग पर तीन शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. डेविड हसी ने मिड ऑन में शानदार कैच लपककर गेल की पारी का अंत किया. गेल ने इससे पहले मुकाबले में पुणे के खिलाफ 48 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत के नायक बने थे.

Advertisement

पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना ने घातक गेंदबाजी कर बैंगलोर टीम को एक समय बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन गेल ने डिविलियर्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाई.

डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर 52 की तेज पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह चौके लगाए. गेल के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की.

गेल के आउट होने के बाद डिविलियर्स भी आउट हो गए लेकिन इससे पहले दोनों ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. कप्तान डेनियल विटोरी और एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने जीत की रस्म अदायगी पूरी की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने बैंगलोर टीम के समक्ष जीत के लिए 164 रनों की चुनौती दी. बैंगलोर ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट गंवाया. अग्रवाल सिर्फ एक रन बना सके. उन्हें अवाना ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अवाना ने विराट कोहली को भी चलता कर दिया. कोहली चार गेंदों पर एक चौके की मदद से चार ही रन बना सके.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सौरव तिवारी बल्ले से अपनी चमक बिखेरने में नाकाम रहे. वह सात गेंदों पर चार रन बनाकर अवाना के शिकार बने. अवाना ने चार ओवरों में 34 रन देकर गेल सहित चैलेंजर्स के चार बल्लेबाजों को आउट किया.

Advertisement

इससे पहले, बैंगलोर के कप्तान डेनियल विटोरी ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. डेविड हसी के 41 और अजहर महमूद के 33 रनों की बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज नितिन सैनी 14 रन बनाकर जहीर खान की गेंद पर बोल्ड हुए. सैनी ने 12 गेंदों पर एक चौका लगाया. सैनी कप्तान एडम गिलक्रिस्ट की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने आए थे.

जांच की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गिलक्रिस्ट इस मैच में नहीं खेले. उनकी जगह डेविड हसी ने टीम की कमान संभाली. दूसरा विकेट पॉल वॉल्थाटी के रूप में गिरा, जो छह रन बनाकर जहीर की गेंद पर अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए.

शॉन मार्श के रूप में पंजाब का तीसरा विकेट गिरा. मार्श ने 17 गेंदों पर तीन चौकों व एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए.

कप्तान हसी 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मिलर कुछ खास नहीं कर सके और वह 13 गेंदों पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे.

15वें ओवर में हसी के रूप में पंजाब का पांचवा विकेट गिरा. इसके बाद अंतिम के ओवरों में मंदीप सिंह और महमूद ने तेजी से रन बटोरे. मंदीप सिंह 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान महमूद ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बना डाले.

Advertisement

बैंगलोर की ओर से जहीर खान और एड्रयू मैकडोनाल्ड ने दो-दो विकेट झटके जबकि विनय कुमार और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

मौजूदा टूर्नामेंट में पंजाब और बैंगलोर ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं जिनमें बैंगलोर को तीन में और पंजाब को दो में जीत मिली है.

इस जीत के साथ बैंगलोर टीम के छह अंक हो गए हैं जबकि पंजाब के अभी भी चार ही अंक है. पंजाब अंक तालिका में बैंगलोर से नीचे आठवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि चैलेंजर्स इस जीत के बाद सातवें स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement