scorecardresearch
 

आईपीएल का चौथा टूर्नामेंट 8 अप्रैल से शुरू होगा

इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा सत्र अगले साल आठ अप्रैल से शुरू होकर 22 मई को समाप्त होगा. आईपीएल संचालन परिषद ने आज यह जानकारी दी.

Advertisement
X

इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा सत्र अगले साल क्रिकेट विश्व कप के समाप्त होने के छह दिन बाद आठ अप्रैल को शुरू होगा जिसके लिये खिलाड़ियों की नीलामी आठ और नौ जनवरी को होगी.

Advertisement

चिरायु अमीन की अगुवाई वाली पुनर्गठित पांच सदस्यीय आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में इन तिथियों को अंतिम मंजूरी दी गयी.

समिति ने इसके साथ ही घोषणा की कि चौथे सत्र के लिये खिलाड़ियों की नीलामी आठ और नौ जनवरी को मुंबई में होगी.

बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने बयान में कहा, ‘आईपीएल संचालन परिषद की आज सुबह मुंबई में बैठक हुई जिसमें आईपीएल से संबंधित मसलों पर चर्चा की गयी. इसमें फैसला किया गया कि खिलाड़ियों की नीलामी आठ और नौ जनवरी 2011 को की जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल सत्र आठ अप्रैल से शुरू होकर 22 मई को समाप्त होगा. उदघाटन समारोह सात अप्रैल को होगा.’ बयान में हालांकि कोच्चि और राजस्थान रायल्स जैसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का कोई जिक्र नहीं किया गया है लेकिन इसमें साफ किया गया है कि टूर्नामेंट में केवल आठ टीमें ही शिरकत करेंगी.

Advertisement

श्रीनिवासन ने कहा, ‘आठ टीमों के बीच कुल 60 मैच खेले जाएंगे.’ समिति ने इसके साथ ही फैसला किया कि अगले आईपीएल में सेमीफाइनल नहीं होंगे और इसके बजाय फाइनलिस्ट का फैसला प्ले आफ के आधार पर किया जाएगा.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि कोच्चि आईपीएल फ्रेंचाइजी के मसले पर बैठक में चर्चा नहीं की गयी.

उन्होंने कहा, ‘असल में आज की बैठक आईपीएल चार की तैयारियों को लेकर थी. अब आईपीएल चार के लिये तैयारियां तेजी से चल रही हैं. हमें आईपीएल चार काफी सफल बनाना होगा.’ शुक्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘बैठक में कोच्चि फ्रेंचाइजी के मसले पर चर्चा नहीं की गयी क्योंकि उन्हें एक महीने का नोटिस दिया गया जो 27 नवंबर को समाप्त होगा. यह मसला एजेंडा में नहीं था. इस पर फैसला बाद में किया जाएगा.’ बीसीसीआई ने पिछले महीने कोच्चि को अपने आंतरिक मतभेदों को सुलझाने के लिये 30 दिन का समय था.

हालांकि कयास लगाये जा रहे हैं कि इस समूह के निवेशक फ्रेंचाइजी चलाने के इच्छुक नहीं है और वे जल्द ही क्रिकेट बोर्ड से इस संबंध में बात करेंगे.

आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों को फिर से लेने के संबंध में शुक्ला ने कहा कि सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और मंसूर अली खां पटौदी की तकनीकी समिति ने इस साल के शुरू में जो फैसले किये थे उन्हीं को अमल में लाया जाएगा.

Advertisement

इसके अनुसार प्रत्येक फ्रेंचाइजी को कम से कम चार खिलाड़ियों को फिर से रखने की अनुमति दी जाएगी । इनमें से भारतीय खिलाड़ी तीन से अधिक नहीं होंगे. प्रत्येक खिलाड़ी को रखने पर फ्रेंचाइजी के पास मौजूद धनराशि में से 18 लाख डालर कम कर दिये जाएंगे.

Advertisement
Advertisement