कीरोन पोलार्ड के हरफनमौला खेल के दम पर मुंबई ने घरेलू मैदान पर राजस्थान को IPL-5 की पहली हार का स्वाद चखाया. पोलर्ड ने 64 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद चार विकेट झटक कर मुंबई की जीत सुनिश्चित की.
मुंबई ने 27 रनों से मैच जीता. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीरोन पोलार्ड (64) और अंबाती रायडू (नाबाद 47) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए. राजस्थान की आईपीएल के पांचवें संस्करण में ये पहली हार है.
198 रनों के लक्ष्य का दबाव राजस्थान की टीम पर शुरुआत में ही दिखा और पूरी टीम 170 रनों पर ही सिमट गई. मुनफ पटेल ने अपने पहले ही ओवर में राहुल द्रविड़ (03) और श्रीवत्स गोस्वामी (0) को पवेलियन भेज दिया.
इसके बाद अजिंक्य रहाणे (40) और ओवेस शाह (76) ने पारी संभालते हुए राजस्थान की मैच में वापसी कराई. लेकिन बल्ले से कमाल करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी पोलार्ड ने रहाणे को आउट कर मुंबई की जीत थोड़ी आसान कर दी.
रहाणे के आउट होने के बाद भी शाह एक छोर पर आतिशी बल्लेबाजी करते रहे.
लसिथ मलिंगा ने एक ही ओवर में शाह और जोहान बोथा (02) को आउट कर मुंबई की जीत लगभग तय कर दी. इसके बाद रही सही कसर पोलार्ड ने पूरी कर दी.
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद राजस्थान के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 197 रन बनाए.कीरोन पोलार्ड 64 जबकि अंबाती रायडू ने नाबाद 47 रन बनाए.
अंबाती रायडू ने 47 और हरभजन सिंह 18 रन बनाकर नाबाद रहे. पोलार्ड ने आतिशी पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. अर्धशतकीय पारी के दौरान पोलार्ड ने 6 चौके और चार छक्के जड़े.
रायडू और पोलार्ड ने चौथे विकेट के लिए तेज 96 रन जोड़े और विशाल स्कोर की नींव रखी.
टी सुमन (10), रोहित शर्मा (21) और रिचर्ड लेवी (29), कीरोन पोलार्ड (64), दिनेश कार्तिक (0) और जेम्स फ्रैंकलिन (2) के रूप में मुंबई ने 6 विकेट गंवाए, ब्रैड हॉज ने दो जबकि अमित सिंह ने दो-दो विकेट झटके जबकि अंकित चावन और कीवोन कूपर ने एक-एक विकेट लिया.
इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है.