scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, हरभजन नए कप्तान

टी 20 लीग के शुरू होने के ठीक 1 दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ दी है. अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह मुंबई की कमान संभालेंगे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने पांचवें टी 20 लीग के लिये मुंबई टीम की कप्तानी हरभजन सिंह को सौंपने का फैसला किया. उन्होंने मुंबई टीम के प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद यह निर्णय किया.

Advertisement

मुंबई टीम की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘सचिन तेंदुलकर ने टीम के प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद टी20 लीग के पांचवें सत्र के लिये कप्तानी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को सौंपने का फैसला किया.’

तेंदुलकर ने कहा, ‘मुंबई फ्रेंचाइजी का महत्व मेरे लिये टीम से भी अधिक है. यह मेरे लिये परिवार जैसी है. अभी मुझे लगता है कि मुझे मुंबई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी से ब्रेक लेने की जरूरत है. काफी सोच विचार करने के बाद मैंने हरभजन सिंह को कप्तानी सौंपने की अपनी योजना के बारे में मुकेश भाई और नीता भाभी के साथ चर्चा की.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उनके दिली समर्थन से अभिभूत हो गया. उन्होंने कहा कि वे मेरा कोई भी ऐसा फैसला स्वीकार करेंगे जिससे मुझे खेल का लुत्फ उठाने में मदद मिले. टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के नाते हरभजन को मेरा पूरा समर्थन रहेगा.’

Advertisement

मुंबई टीम की मालिक नीता अंबानी ने कहा, ‘ जब सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी छोड़ने की इच्छा जतायी तो यह मुश्किल क्षण था. ’

नीता अंबानी ने कहा, ‘लेकिन हमारा मानना है कि सचिन इस तरह के मामलों में बेहतर आकलन कर सकते हैं और इसलिए हमेशा की तरह हमने उनके फैसले का पूरा समर्थन किया. पिछले तीन वर्षों में सचिन के साथ काम करने से मैंने काफी कुछ सीखा. सचिन मुंबई टीम की आत्मा है और मुझे पूरा विश्वास वह भज्जी का मार्ग निर्देशन करेंगे.’

हरभजन ने इसके बहुत बड़ा सम्मान करार दिया तथा सचिन और नीता अंबानी का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, ‘सचिन पाजी ने अपने फैसले से मुझे अवगत कराया. यह बहुत बड़ा सम्मान है और मैं पाजी और नीता भाभी का आभारी हूं कि उन्होंने मेरी क्षमता पर भरोसा दिखाया. मुंबई बेहतरीन टीम है जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज और प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये प्रतिबद्ध हूं.’

Advertisement
Advertisement