आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल के आयोजन के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें जो कारण बताओ नोटिस दिए हैं वह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी हैं, उनकी निजी नहीं.
प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण अफ्रीका में टी20 टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान 1310 करोड़ रुपये से अधिक के विदेशी मुद्रा अधिनियम के कथित उल्लंघन के लिए ये नोटिस जारी किए हैं.
मोदी का प्रतिनिधित्व कर रही एक विधी फर्म ने तीन सितंबर को निदेशालय को भेजे जवाब में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के कारण बताओ नोटिस से खुलासा हुआ है कि ईडी बीसीसीआई के अनुबंध और इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के सदंर्भ में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत हुए कथित उल्लंघन की जांच कर रहा है.
उन्होंने कहा कि यह आरोप निजी नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी हैं. यह अहम है कि प्रवर्तन निदेशालय ने हमारे मुवक्किल द्वारा फेमा के अंतर्गत किसी विशिष्ट उल्लंघन की पहचान नहीं की है.
दक्षिण अफ्रीका में 2009 में आईपीएल के आयोजन के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय ने 1317.20 करोड़ रुपये के फेमा के कथित उल्लंघन पर पिछले साल नवंबर में बीसीसीआई, मोदी और छह अन्य के खिलाफ 11 नोटिस जारी किए थे.