scorecardresearch
 

आईपीएल-5: पुणे ने दिल्‍ली को दी शिकस्‍त

आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शनिवार को दिल्ली और पुणे के बीच मुकाबला हो रहा है. पुणे ने दिल्‍ली के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्‍य रखा था. 

Advertisement
X

आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शनिवार को एक रोमांचक मुकाबले में पुणे ने दिल्ली को 20 रन से शिकस्‍त दी. पुणे ने दिल्‍ली के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्‍य रखा था. इसके जवाब में दिल्‍ली की टीम 7 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी.

Advertisement

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए लीग मुकाबले में पुणे टीम ने दिल्ली को 20 रनों से पराजित कर दिया.

कप्तान वीरेंद्र सहवाग और विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन की खतरनाक बल्लेबाजी ने एक समय मैच में पुणे को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन गांगुली ने पीटरसन और उसके बाद इरफान पठान को एक के बाद एक आउट कर मैच का रुख ही बदल दिया. रही सही कसर मुरली कार्तिक ने खतरनाक हो चुके वीरेंद्र सहवाग को आउट कर पूरी कर दी और दिल्‍ली को मैच से बाहर कर दिया.

सहवाग और पीटरसन की बदौलत ही दिल्ली टीम ने पुणे की ओर से रखे गए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए थे लेकिन शेष के 10 ओवरों में बाकी रन बनाने में उसके बल्लेबाज नाकाम रहे.

Advertisement

कप्तान वीरेंद्र सहवाग 32 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. कार्तिक ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका और दिल्‍ली की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया. सहवाग ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाए.

पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर माहेला जयवर्धने सात रन बनाकर चलते बने. अल्फांसो थॉमस की गेंद पर स्टीवन स्मिथ ने उनका कैच लपका.

इसके बाद सहवाग और पीटरसन ने मिलकर पुणे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 42 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी कर डाली. खतरनाक होती इस जोड़ी को सौरव गांगुली ने तोड़ा. गांगुली ने 10वें ओवर में गेंद खुद थामी और पहली ही गेंद पर पीटरसन को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पीटरसन ने 23 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इरफान पठान खतरनाक साबित होते दिख रहे थे लेकिन एक बार फिर गांगुली ने उनका विकेट चटकाकर दिल्‍ली को तगड़ा झटका दिया. पठान 11 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद दिल्ली का आसरा सहवाग पर टिक गया. सहवाग खतरनाक अंदाज में दिख रहे थे लेकिन कार्तिक की एक गेंद को वह पढ़ने में चूक कर गए और खुद कार्तिक ने उनका कैच लपक कर दिल्‍ली की रही सही उम्मीदों को करारा झटका दिया.

Advertisement

सहवाग के बाद बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर पर अब दिल्ली के चाहने वालों की उम्मीदें टिकी थीं लेकिन थॉमस की गेंद पर स्टीवन स्मिथ ने बाउंड्री लाइन पर उनका शनदार कैच लपककर उन्हें पवेलियन के लिए चलता किया. इसके साथ ही दिल्‍ली की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं. टेलर ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए. उन्होंने एक चौका लगाया.

अंतिम ओवरों में दिल्ली के लिए योगेश नागर ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाए लेकिन जीत से काफी दूर हो चुकी दिल्ली के लिए यह कुछ नहीं था.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए हैं. आईपीएल के किसी भी संस्करण में पुणे का यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.

सलामी बल्लेबाजी जेसी राइडर की शानदार पारी और कप्तान सौरव गांगुली द्वारा बल्लेबाजी में पहली बार दिखाए गए दम की बदौलत पुणे टीम ने दिल्ली के समक्ष जीत के लिए 193 रनों का यह लक्ष्य रखा.

राइडर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान राइडर ने सात चौके और दो छक्के लगाए. गांगुली के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. पारी की शुरुआत करने आए राइडर पारी के अंतिम ओवर में राइडर मोर्ने मोर्कल की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.

Advertisement

गांगुली ने इस प्रतियोगिता में पहली बार बल्ले से जलवा दिखाया. उन्होंने 35 गेंदों पर 41 रन बनाए. इस छोटी लेकिन आकर्षक पारी के दौरान गांगुली ने पांच चौके लगाए तथा एक छक्का भी जड़ा. पारी के 15वें ओवर में गांगुली छक्का लगाने के प्रयास में मोर्कल की गेंद पर लांग ऑन बाउंड्री पर उमेश यादव के हाथों लपके गए.

स्टीवन स्मिथ ने एक बार फिर बल्ले से अपना जलवा दिखाया और सिर्फ 13 गेंदों 34 रनों की तेज पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए.

दिल्‍ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पुणे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. रोबिन उथप्पा और जेसी राइडर ने एक बार फिर पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े थे कि उथप्पा चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मोर्कल की गेंद पर विकेटकीपर नमन ओझा को कैच थमा चलते बने. उथप्पा ने 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए.

मोर्कल ने इस मैच में भी विकेट झटकने का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने इस मैच में पुणे के आउट होने वाले सभी तीनों बल्लेबाजों को उन्होंने ही पवेलियन की राह दिखाई. वह इस प्रतियोगिता में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Advertisement
Advertisement