scorecardresearch
 

मैं किसी बल्लेबाज से नहीं डरता: मालिंगा

अपनी यार्कर गेंद के कारण विश्व भर के बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज लेसिथ मालिंगा ने दिल्‍ली के खिलाफ ट्वेंटी 20 लीग में पांच विकेट हासिल करने के बाद कहा कि वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज से नहीं डरते और इस लीग में अपना कातिलाना प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X
मलिंगा
मलिंगा

Advertisement

अपनी यार्कर गेंद के कारण विश्व भर के बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज लेसिथ मालिंगा ने दिल्‍ली के खिलाफ ट्वेंटी 20लीग में पांच विकेट हासिल करने के बाद कहा कि वह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज से नहीं डरते और इस लीग में अपना कातिलाना प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे.

मुंबई की तरफ से खेल रहे मालिंगा ने दिल्ली के खिलाफ अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर पांच विकेट लिये. मालिंगा ने मैच के बाद कहा, ‘ मैं दुनिया के किसी भी बल्लेबाज से नहीं डरता फिर चाहे वह वीरेंद्र सहवाग हो या कोई और. मुझे अपनी क्षमता पर विश्वास है और मैं अपना शत प्रतिशत योगदान देने की कोशिश करता हूं. मैं कभी बल्लेबाज के बारे में नहीं सोचता और केवल अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देता हूं.’

Advertisement

इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने कहा, ‘मैं हमेशा यार्कर और धीमी गेंद का अभ्‍यास करता हूं और मेरी कोशिश रहती है कि मैच में इन दोनों गेंद को बहुत सटीक करूं. मेरे लिये आज का मैच अच्छा रहा और मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं.’

मालिंगा ने कहा कि दिल्ली के बल्लेबाज अनुभवहीन थे और उन्होंने इसका फायदा उठाया. उन्‍होंने कहा, ‘मैं जानता था कि मैं ऐसा कर सकता हूं. बल्लेबाज कैसा भी हो यदि मैंने यार्कर करना है तो करूंगा और आज भी मैंने वही किया.’ मालिंगा ने आज चार बल्लेबाजों को अपनी यार्कर पर बोल्ड किया.

Advertisement
Advertisement