scorecardresearch
 

इमरान-अकरम ने दिए पाक टीम को टिप्स

भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल की तैयारी में जुटी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिये इमरान खान और वसीम अकरम से मिली सलाह ने टानिक का काम किया है.

Advertisement
X

Advertisement

भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल की तैयारी में जुटी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिये इमरान खान और वसीम अकरम से मिली सलाह ने टानिक का काम किया है.

इमरान ने इसकी पुष्टि की कि उन्होंने अफरीदी से बात की थी. उन्होंने कहा, ‘हमने टीम संयोजन, बल्लेबाजी क्रम और कुछ अन्य मसलों पर बात की. मैंने अपनी राय दी लेकिन आखिरकार कप्तान वह है और फैसले उसे लेने है.’

पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने अफरीदी को सईद अजमल को उतारने और यूनुस खान तथा मिसबाह उल हक को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजने की सलाह दी थी.

अकरम ने भी पाकिस्तान को अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरने की राय दी थी. सूत्रों ने बताया कि इमरान ने अफरीदी से टीम को यह कहने के लिये कहा है कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के लिये मानसिक रूप से तैयार रहे और अतिरिक्त दबाव ना लें.

Advertisement
Advertisement