पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने गृहमंत्री रहमान मलिक के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने मोहाली में भारत के खिलाफ होने वाले क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को मैच फिक्सिंग से दूर रहने की चेतावनी दी थी.
पाकिस्तान में तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान ने यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि गृहमंत्री अंग्रेजी नहीं जानते और हो सकता है कि उनके बयान को गलत समझा गया हो.
उन्होंने कहा कि मैं गृहमंत्री को जानता हूं, वह अच्छी तरह अग्रेंजी नहीं जानते. हो सकता है शायद उन्होंने कुछ और कहा हो और इसे कुछ और समझ लिया गया हो. मुझे नहीं लगता पाकिस्तानी टीम इससे परेशान होगी.