पूर्व कप्तान इमरान खान ने कयास लगाया कि विश्व कप सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है लेकिन पिछले रिकार्ड का इस मुकाबले पर कोई असर नहीं होगा.
इमरान ने स्वीकार किया कि मौजूदा फार्म को देखते हुए विश्व कप में भारत सबसे प्रबल दावेदार है. इमरान ने महेंद्र सिंह धोनी को शाहिद अफरीदी से बेहतर कप्तान करार दिया. इमरान ने कहा, ‘खिताब के प्रबल दावेदार हमेशा विश्व कप नहीं जीतते. मेजबान टीम ने कभी विश्व कप नहीं जीता है लेकिन हमेशा कुछ पहली बार होता है. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीते लेकिन भारत के लिये भी यह सर्वश्रेष्ठ मौका है.’
उन्होंने कहा, ‘मौजूदा फार्म, रिकार्ड और टीम संतुलन को देखते हुए भारत के पास यह विश्व कप जीतने का सबसे सुनहरा मौका है. ऐसे मौके बहुत कम आते हैं और अगले विश्व कप में शायद यह नहीं हो सके.’ दोनों कप्तानों की तुलना करते हुए इमरान ने कहा, ‘धोनी तीनों प्रारूपों में कप्तान है जिसका उसे फायदा मिला है. अफरीदी ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इनकार करके गलती की. टेस्ट मैच का दबाव सबसे अधिक होता है.’