भारतीय क्रिकेट टीम अगर विश्व कप जीतने में सफल रहती है तो उसके प्रत्येक सदस्य को नयी सेडान कार मिलेगी.
प्रतियोगिता के आधिकारिक ‘कार साझेदार’ हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने घोषणा की कि श्रीलंका के खिलाफ खिताब मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीतने में सफल रहती है तो भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को नयी हुंदै वर्ना कार दी जाएगी.
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ हांग वू पार्क ने एक बयान में कहा कि देश के बाजार में लांच से काफी पहले भारतीय क्रिकेट टीम को नयी वर्ना के साथ सम्मानित करने में हमें काफी खुशी होगी. यह क्रिकेट में जुनून भरने के की हमारे लगातार प्रयास का हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे विश्व कप जीतने का देश का सपना पूरा कर पाएंगे.