भारतीय क्रिकेट टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप के अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मुकाबले में सोमवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में उतरेगी. मेजबान श्रीलंका से पहला अभ्यास मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और कप्तान महेंद्र सिह धोनी की अगुआई वाली टीम इस मुकाबले में भी जीत दर्ज कर विश्व कप में प्रवेश करना चाहेगी.
इस मुकाबले को भारत की मजबूत बल्लेबाजी बनाम पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय टीम में एक ओर जहां वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं वहीं पाकिस्तानी टीम में ऑफ स्पिनर सईद अजमल और तेज गेंदबाज उमर गुल जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं.
बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर की चोट टीम के लिए चिंता का विषय है. श्रीलंका के खिलाफ पहले अभ्यास मुकाबले में बल्लेबाजी करते समय गंभीर की कलाई में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे.
इस मुकाबले में भारतीय टीम प्रबंधन रोहित शर्मा की जगह मनोत तिवारी को मौका दे सकती है. श्रीलंका के खिलाफ गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को 26 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले इरफान पठान से टीम को अधिक उम्मीदे होंगी. पठान ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट झटके थे.
उस मुकाबले में लक्ष्मीपति बालाजी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. जहीर खान का फॉर्म चिंता का विषय है. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी पहले अभ्यास मुकाबले में अच्छी लय में दिख रहे थे.
दूसरी ओर, हाल में पाकिस्तान ने तीन मैचों ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम पूरे जोश में है.
उसके पास अनुभवी अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफरीदी और कप्तान मोहम्मद हफीज जैसे विश्व स्तरीय हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने का माद्दा रखते हैं. उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी.
भारतीय टीम इनमें से चुनी जाएगी: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, जहीर खान, इरफान पठान, रविवचंद्रन अश्विन, लक्ष्मीपति बालाजी, पीयूष चावला और अशोक डिंडा.
पाकिस्तानी टीम इनमें से चुनी जाएगी: मोहम्मद हफीज (कप्तान), इमरान नजीर, नासिर जमशेद, कामरान अकमल, शोएब मलिक, उमर अकमल, अब्दुल रज्जाक, यासिर अराफात, उमर गुल, रजा हसन, सईद अजमल, असद शफीक, मोहम्मद समी, शाहिद अफरीदी और सोहेल तनवीर.