scorecardresearch
 

भारत के हाथों में कप, कदमों में दुनिया

टीम इंडिया ने फाइनल मैच में श्रीलंका को करारी मात देकर वर्ल्‍डकप अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही देशभर में जश्‍न का नया दौर शुरू हो गया है.

Advertisement
X
विश्‍व चैंपियन बना भारत
विश्‍व चैंपियन बना भारत

टीम इंडिया ने फाइनल मैच में श्रीलंका को करारी मात देकर वर्ल्‍डकप अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही देशभर में जश्‍न का नया दौर शुरू हो गया है.

Advertisement

गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी की उत्कृष्ट पारियां तथा 121 करोड़ लोगों की दुआ वानखेड़े स्टेडियम में भारत को 28 साल बाद क्रिकेट का विश्व चैंपियन बना गयी. भारतीय टीम ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर 1983 के बाद दूसरी बार विश्वकप जीता.

उस दिन भी शनिवार था, जब 25 जून 1983 को कपिलदेव के धुरंधरों ने लार्ड्स में इतिहास रचा था. धोनी के रणबांकुरों ने फिर से शनिवार भारतीयों के लिये यादगार बना दिया. भारत ने नया रिकार्ड भी बनाया. वह अपनी सरजमीं पर फाइनल जीतने वाला पहला देश बन गया है. यही नहीं आस्ट्रेलिया (चार बार) और वेस्टइंडीज (दो) के बाद भारत तीसरा देश है, जिसने कम से कम दो बार विश्वकप जीता.

पिछले तीन टूर्नामेंट की तरह इस बार फाइनल हालांकि एकतरफा नहीं रहा और इसमें उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले. गंभीर भले ही शतक से चूक गये, लेकिन उनकी 97 रन की पारी और धोनी के नाबाद 91 रन महेला जयवर्धने के सैकड़े पर भारी पड़ गये.

Advertisement

जयवर्धने ने 88 गेंद पर नाबाद 103 रन की पारी खेली. उनके अलावा कुमार संगकारा (48), तिलकरत्ने दिलशान (33) और नुवान कुलशेखरा (32) ने भी अच्छा योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी लेकिन आखिर में जमकर रन लुटाये. श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवर में 63 रन बटोरकर छह विकेट पर 274 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया.{mospagebreak}

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के 31 रन के अंदर पवेलियन लौटने के बाद गंभीर ने एंकर की भूमिका बखूबी निभायी. उन्हें विराट कोहली (35) और कप्तान धोनी के रूप में कुशल सहयोगी मिले. धोनी ने विजयी छक्का जड़ा और भारत ने चार विकेट पर 277 रन बनाकर देश में चार दिन के अंदर दूसरी बार दीवाली का माहौल बना दिया.

युवराज सिंह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बने. भारतीय टीम ने कोच गैरी कर्स्टन को भी स्वर्णिम विदाई दी.

भारत को इस जीत से 30 लाख डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपये) मिले, जबकि 1996 के चैंपियन श्रीलंका को लगातार दूसरी बार उप विजेता से संतोष करना पड़ा और उसे 15 लाख डॉलर मिले. इसके साथ ही धोनी दुनिया के पहले कप्तान बन गये, जिनके नाम पर ट्वेंटी-20 और वन डे दोनों का विश्व खिताब है.

भारतीय पारी के शुरू में हालात हालांकि काफी खराब थे. लेसिथ मालिंगा ने दूसरी गेंद पर ही सहवाग को पगबाधा आउट कर दिया, जिसमें रेफरल भी खराब गया. तेंदुलकर ने अपने घरेलू मैदान पर एक दो शाट जमाकर दर्शकों में जोश भरने की कोशिश की, लेकिन मालिंगा के तीसरे ओवर में संगकारा ने जब विकेट के पीछे उनका नीचा कैच लिया तो सभी के मुंह खुले के खुले रह गये. इसके साथ ही तेंदुलकर का 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार भी बढ़ गया.{mospagebreak}

Advertisement

गंभीर इसके बाद न सिर्फ विकेट पर टिके रहे बल्कि उन्होंने करारे शॉट जमाकर रन गति भी नहीं गिरने दी. इस बीच जब वह 16 रन पर थे तब सूरज रणदीव की गेंद पर कुलशेखरा ने उनका कैच छोड़ा. श्रीलंका को यह चूक महंगी पड़ी और गंभीर ने कोहली के साथ लगभग 15 ओवर में 83 रन और धोनी के साथ लगभग 20 ओवर में 109 रन की साझेदारी करके दबाव मिटा दिया.

गंभीर की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिनरों का अच्छी तरह से सामना किया. मुथैया मुरलीधरन का जादू उन पर नहीं चला, जबकि नुवान कुलशेखरा और तिसारा परेरा जैसे मध्यम गति के गेंदबाजों को पिच से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही थी. श्रीलंका को लचर क्षेत्ररक्षण की भी कीमत चुकानी पड़ी.

संगकारा ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये. वह बीच में मालिंगा को भी एक ओवर के लिये आक्रमण पर लाये लेकिन गंभीर या धोनी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. भारतीय कप्तान पीठ दर्द से भी परेशान दिखे लेकिन उन्होंने मोर्चा नहीं छोड़ा और मुरलीधरन पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.{mospagebreak}

गंभीर जब शतक से केवल तीन रन दूर थे तब बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने दर्शकों के अति उत्साह में खुद को शामिल करके आगे बढ़कर स्लाग शाट खेलना चाहा, लेकिन वह चूककर बोल्ड हो गये. उन्होंने 122 गेंद खेली और नौ चौके लगाये. इस तरह से फाइनल में पहली बार दो शतक बनने का रिकार्ड नहीं बना.

Advertisement

धोनी के साथ अब प्लेयर आफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह (नाबाद 21) थे और उनके सामने स्लाग ओवरों के कातिल मालिंगा की भी नहीं चली. भारत को जब 18 गेंद पर 16 रन चाहिए थे तब धोनी ने मालिंगा पर दो चौके जड़ने के बाद कुलशेखरा पर लांग आन पर छक्का जमाकर वानखेड़े को शोर के आगोश में डुबो दिया. धोनी ने 79 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाये.

जहीर के पहले तीन ओवर मेडन थे. उन्होंने 19वीं गेंद पर फार्म में चल रहे उपुल थरांगा को सहवाग के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. इसके बाद हरभजन की लूप लेती गेंद पर दिलशान ने स्वीप करने के प्रयास में चूककर बोल्ड हो गये.{mospagebreak}

संगकारा और जयवर्धने के बीच जब 11 ओवर में 62 रन की साझेदारी हो गयी थी, तब इस टूर्नामेंट में भारत के ‘ट्रंप कार्ड’ युवराज ने वानखेड़े स्टेडियम में जोश भरा. संगकारा ने उन पर दो रन लिये, चौका जड़ा लेकिन आखिर में कट करने के प्रयास में विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा गये.

जयवर्धने ने बाद में तिलन समरवीरा के साथ 57 रन जोड़े. युवराज ने समरवीरा को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. साइमन टफेल ने उनकी अपील हालांकि ठुकरा दी थी लेकिन रेफरल भारत के पक्ष में रहा था. युवराज ने 49 रन देकर दो विकेट लिये. वह टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisement

जहीर ने चमारा कापुगेदारा आउट करके टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट (21) लेने में शाहिद अफरीदी की बराबरी की. जयवर्धने और कुलशेखरा लगभग आठ ओवर में 66 रन जोड़ दिये. जहीर ने अंतिम दो ओवर में 35 रन दिये. कुलशेखरा ने 48वें ओवर में उन पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि जयवर्धने ने लगातार दो चौके जड़कर विश्व कप में तीसरा और वन डे में 14वां शतक पूरा किया. तिसारा परेरा ने आखिर में नौ गेंद पर नाबाद 22 रन ठोके.

Advertisement
Advertisement