scorecardresearch
 

भारत में ऑस्ट्रेलिया को हराने की क्षमता: युवराज

भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि टीम इंडिया के पास विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका है, क्योंकि कुछ अहम खिलाड़ियों के संन्यास के बाद गत चैम्पियन टीम उतनी अधिक मजबूत नहीं रह गई.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि टीम इंडिया के पास विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका है, क्योंकि कुछ अहम खिलाड़ियों के संन्यास के बाद गत चैम्पियन टीम उतनी अधिक मजबूत नहीं रह गई.

Advertisement

वेस्टइंडीज को रविवार को 80 रन से हराने के बाद भारत ने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ने का हक पाया. भारत की जीत में युवराज ने शतक जड़ने के अलावा दो विकेट भी चटकाये.

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पांच मैच जीते हैं. फिलहाल दोनों टीमें बराबर हैं. किसी भी दिन जो टीम अच्छा खेलेगी वह मैच जीतने में सफल रहेगी. इसमें कोई शक नहीं कि आस्ट्रेलिया की टीम अच्छी है, जो पिछली तीन बार से खिताब जीत रही है.’’

युवराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘टीम में हालांकि ग्लेन मैकग्रा, शेन वार्न और एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी नहीं हैं. रिकी पोंटिंग भी फार्म में नहीं है. हमारा ध्यान उनकी कमजोरियों को उजागर करके मैच जीतने का प्रयास करने पर लगा है.’’

वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रन की पारी खेलने वाले युवराज ने कहा कि शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने से मदद मिलती है, क्योंकि आप लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं.{mospagebreak}

Advertisement

युवराज ने कहा, ‘‘मैं शतक बनाना चाहता था. जब आप चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हों, तो आपको पांचवें नंबर के मुकाबले अधिक गेंद खेलने को मिलती हैं. मैंने सोचा कि मैं गेंद को हवा में नहीं खेलूंगा और मैदानी शाट खेलूंगा. मैं अपने खेल पर ध्यान दे रहा था और यह पहला मैच है, जिसमें मैंने गेंद को अच्छी तरह हिट किया.’’

युवराज ने भरोसा जताया कि उनकी टीम बिना किसी परेशानी से तूफानी गेंदबाजों का सामना करने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘शार्ट गेंद कोई मुद्दा नहीं हैं. हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट और वनडे टीम हैं. अगर शार्ट गेंद को लेकर कोई समस्या होती तो हम शीर्ष पर नहीं होते. निश्चित तौर पर हमें पता है कि उनके पास काफी तेज गेंदबाज हैं और वह गति से विकेट हासिल करते हैं. हम इसके लिए तैयार हैं.’’

भारत के पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाने पर युवराज ने कहा, ‘‘यह आपके लिए (मीडिया) मुद्दा है. हम खुश हैं कि हम क्वार्टर फाइनल के लिए तैयार हो रहे हैं.’’

Advertisement
Advertisement